आइए जानते हैं भाई दूज पर नारियल का गोला देने की रस्म की वजह और भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) से इस त्येाहार का रिश्ता.
Bhai Dooj 2024 :भाई बहन (Brother and Sister) के प्रेमपूर्ण रिश्ते से जुड़ा त्योहार भाई दूज (Bhai Dooj) कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का मनाई जाती है. दिवाली के दो दिन बाद मनाए जाने वाला यह त्योहार उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है और बहने अपने भाइयों का टीका करने का रस्म निभाती हैं. भाई दूज पर बहने अपने भाइयों का टीका करने के साथ साथ उन्हें नारियल का गोला भी देती हैं. आइए जानते हैं भाई दूज पर नारियल का गोला देने की रस्म की वजह और भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) से इस त्येाहार का रिश्ता.
चूहों से छुटकारा पाने का ये रामबाण तरीका लीजिए अपना, हमेशा के लिए आपका घर छोड़ जाएंगे भाग
भाई दूज से जुड़ी परंपराएं और मान्यताएं
मान्यता है कि एक बार यमराज अपनी बहन यमुनाजी से मिलने पहुंचे. इससे प्रसन्न होकर यमुना जी ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें टीका लगाया और नारियल का गोला दिया. यमुना जी ने इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर अपने भाई की लिए लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद से कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई के लिए बहने भाई दूज मनाने लगीं
भगवान श्रीकृष्ण से भाई दूज का संबंध
हिंदू धर्म में कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले भाई दूज के पर्व का बहुत महत्व है. इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण से नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था. नरकासुर के वध के बाद भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने बहुत सारे दिए जलाए और अपने भाई भगवान श्रीकृष्ण के लिए सेहत और उम्र की कामना करते हुए विशेष अनुष्ठान कए. तब से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व के रूप में भाई दूज मनाए जाने की परंपरा शुरू हो गई.
यमराज और श्रीकृष्ण से जुड़ी परंपराएं
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक त्योहार भाई दूज का संबंध यमराज और उनकी बहन यमुना जी और भगवान श्रीकृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा दोनों से ही है. बहने अपने भाइयों से यमराज और श्रीकृष्ण के समाज प्रेम के लिए भक्ति और श्रद्धा से भाई दूज काे अपने भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज