मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल यहां पर मंदिर स्थापित कर हम लोग पूजा पाठ करते हैं. हम लोगों के पास जमीन नहीं है. इसलिए हम लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर बनवाया था, लेकिन अब पुलिस उसे तोड़ रही है.
भागलपुर में अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पत्थरबाजी कर दिया.दरअसल, सरकारी जमीन पर स्थापित हनुमान की मूर्ति को हटाने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी, साथ में शाहकुंड प्रखंड के अंचलाधिकारी भी मौजूद थे.इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.उसके थोड़ी ही देर बाद मौके पर तैनात बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया मामला सजौर थाना क्षेत्र के डीह दरियापुर का है
बताया जा रहा है कि अंचला अधिकारी के नेतृत्व में बिहार सरकार के जमीन पर स्थापित हनुमान की प्रतिमा को हटाने के लिए गए थे.इसी बीच लोग प्रतिमा को हटाने का विरोध कर रहे थे.जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल यहां पर मंदिर स्थापित कर हम लोग पूजा पाठ करते हैं. हम लोगों के पास जमीन नहीं है. इसलिए हम लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर बनवाया था, लेकिन अब पुलिस उसे तोड़ रही है. इधर, अंचला अधिकारी के बयान पर सजौर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मामले को लेकर सज़ौर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के एक जमीन पर हनुमान जी के मंदिर को स्थापित किया गया है.इसी बीच अंचलाअधिकारी के नेतृत्व में हम लोग पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो उठे और कुछ अज्ञात सामाजिक तत्व के द्वारा पत्थर बाजी की गई हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुई है.अंचला अधिकारी के लिखित बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है।
NDTV India – Latest
More Stories
चारधाम की तैयारियां जोरों-शोरों पर, ऐन पहले NDMA के साथ हुई ‘टेबल टॉप मॉक एक्सरसाइज’
Terrorist Attack Updates: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह; NIA करेगी घटना की जांच
पुणे पोर्शे कार मामले में नाबालिग की मां को SC से राहत, 10 महीने बाद मिली जमानत