पर क्या आपको पता है 90 के दशक में भी ऐसा ही एक शो आया था जिसे देखने के लिए लोग दीवाने थे. इसे देखने के लिए अपना काम छोड़कर टीवी के आगे बैठ जाते थे. जिस शो की हम बात कर रहे हैं
भाबीजी घर पर हैं शो कई सालों से लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है. इसमें विभूति जी अंगूरी भाभी के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं और दूसरी तरफ मनमोहन तिवारी गोरी मैडम के साथ. इस शो को इतना पसंद किया जाता है कि आज भी लोगों की लाइन लगी रहती है इसे देखने के लिए. पर क्या आपको पता है 90 के दशक में भी ऐसा ही एक शो आया था जिसे देखने के लिए लोग दीवाने थे. इसे देखने के लिए अपना काम छोड़कर टीवी के आगे बैठ जाते थे. जिस शो की हम बात कर रहे हैं उसका नाम श्रीमान-श्रीमती है. इस शो का कॉन्सेप्ट भी भाबीजी घर पर हैं जैसा था. ये शो कई सालों तक चला था.
5 साल तक चला था शो
श्रीमान श्रीमती की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. ये शो 1999 तक चला था. शो के टोटल 143 एपिसोड आए थे. इसके हर एपिसोड को खूब पसंद किया गया था. शो में जतिन कनाकिया, रीमा लागू राकेश बेदी और अर्चना पूरन सिंह लीड रोल में नजर आए थे. पूरा शो इन दो कपल पर आधारित था. दोनों कपल में मेल अपनी पड़ोसन के साथ रोमांस करते हुए नजर आते थे.
ठहाके लगाकर हंसते थे लोग
इस शो को राजन वाघधरे ने डायरेक्ट किया था. शो को कई लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. लोग इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं. इस शो को देखने के लिए टीवी के सामने भीड़ लग जाती थी. इस कॉमेडी शो को देखकर लोग हंसी से लोट-पोट हो जाते थे. लोग पेट पकड़कर खूब हंसते थे. इस शो की टीआरपी इतनी हाई थी कि हर इसने कई सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया था. अगर आज भी इस शो का टेलीकास्ट दोबारा होने लगे तो भी फिर से टीआरपी हाई जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में ‘फूफा’ एलन मस्क पावरफुल! सिर्फ नैरेटिव या ट्रंप चुकाएंगे पॉलिटिकल खामियाजा?
CBSE 10वीं की परीक्षा होगी साल में दो बार, स्कोर कैसे होगा कैलकुलेट? हर सवाल का जवाब
अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे संजीव अरोड़ा