January 22, 2025
भारत ने बनाई ऐसी मिसाइल, पलक झपकते ही 1000 किलोमीटर दूर दुश्मन हो जाएगा ढेर

भारत ने बनाई ऐसी मिसाइल, पलक झपकते ही 1000 किलोमीटर दूर दुश्मन हो जाएगा ढेर​

India Tested New Cruise Missile: भारत की इस मिसाइल से दुश्मन देश का होश उड़ना तय है. जानिए ये मिसाइल कैसे करती है काम...

India Tested New Cruise Missile: भारत की इस मिसाइल से दुश्मन देश का होश उड़ना तय है. जानिए ये मिसाइल कैसे करती है काम…

India Tested New Cruise Missile: देश की मारक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में डीआरडीओ ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. लंबी दूरी की भूमि-आक्रमण क्रूज़ मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का आज उड़ीसा तट के पास स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से पहला सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया. इस मिसाइल का परीक्षण मोबाइल Articulated Launcher के जरिए किया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल की रेंज 1,000 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है. यह पलक झपकते ही अपने टारगेट को ध्वस्त कर सकती है यानि 1000 किलोमीटर दूर चलते दुश्मन के किसी भी लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. ये मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ़्टवेयर से लैस है.

डीआरडीओ के बेंगलुरु स्थित एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने इस मिसाइल को तैयार किया है. इसका उत्पादन दो रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड करेंगी.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस मिसाइल के परीक्षण से देश में Cruise मिसाइल के विकास को और बल मिलेगा.

इस मिसाइल के परीक्षण को देश की बढ़ती ताकत के तौर पर देखा जा रहा है. इसके भारतीय मिसाइल के बेड़े में शामिल होने से लंबी दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में मदद मिलेगी. इस मिसाइल के सफल परीक्षण से चीन और पाकिस्तान के भी होश उड़ जाएंगे. भारत की तरफ से लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को स्वदेशी स्तर पर बढ़ाया जा रहा है.

India ने बनाया खुद का ‘Iron Dome’, पोखरण में किया परीक्षण;खूबियां जान कांप उठेंगे दुश्मन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.