CNN की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप भारत के साथ-साथ वियतनाम और इजरायल के साथ व्यापारी समझौतों के तहत सक्रिय रूप से मोलभाव करने में लगे हुए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इस ऐलान के बाद से भा भारतीय निर्यातकों के बीच इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी. हालांकि, बाद में इस तरह की खबरें भी निकलकर आई थीं कि अमेरिका भारत के पर लगे टैरिफ को आने वाले दिनों में कम कर सकता है. भारत पर टैरिफ लगाए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और खबरें आ रही हैं ट्रंप भारत के साथ व्यापारिक समझौतों को देखते हुए टैरिफ की दरों को लेकर मोलभाव करने के मूड में दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई बड़ा ऐलान भी हो सकता है.

CNN की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप भारत के साथ-साथ वियतनाम और इजरायल के साथ व्यापारी समझौतों के तहत सक्रिय रूप से मोलभाव करने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत पर 10 फीसदी बेस टैरिफ आज से लगाजा जा रहा है जबकि 9 अप्रैल से भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
आपको बता दें कि ट्रंप ने विदेश से आने वाली सभी वस्तुओं पर 10% से लेकर 49% तक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इनमें भारत से आने वाले सामानों पर 26% टैरिफ, चीन से आने वाले सामानों पर 34% टैरिफ, यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर 20% टैरिफ और यूनाइटेड किंगडम से आने वाले सामानों पर 10% टैरिफ शामिल है. साथ ही वियतनाम पर 46% टैरिफ, ताइवान पर 32%, जापान पर 24%, दक्षिण कोरिया पर 25%, थाईलैंड पर 36% और कंबोडिया पर 49%. अगर रेंज देखें तो तमाम देशों पर 10% से लेकर 49% तक के व्यापक टैरिफ लागू किए हैं.

टैरिफ का ऐलान करते समय ट्रंप ने कहा था कि नई दिल्ली द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को “बहुत सख्त” बताया. उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) हाल ही में (अमेरिका) आए… वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि ‘आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं’. भारत हमसे 52 प्रतिशत चार्ज लेता है, इसलिए हम उनसे इसका आधा – 26 प्रतिशत टैरिफ लेंगे.
उधर, भारत सरकार ने कहा है कि वह 2 अप्रैल को ट्रम्प द्वारा घोषित टैरिफ के प्रभावों की “सावधानीपूर्वक जांच” कर रही है. और वाणिज्य मंत्रालय सभी हितधारकों के साथ स्थिति का आकलन कर रहा है. निर्यातकों से फीडबैक लिया जा रहा है और विभाग टैरिफ परिवर्तनों के कारण उत्पन्न होने वाले अवसरों का भी अध्ययन कर रहा है.
विशेषज्ञों ने भी जताई थी उम्मीद
बीते दिनों जब अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी तो उस दौरान NDTV से खास बातचीत में विदेश मामलों के कई जानकारों ने इस बात पर बल दिया था कि आने वाले दिनों में अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ में कमी पर विचार कर सकता है. उस दौरान ही विशेज्ञयों ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले द्विपक्षीय वार्ता के दौरान टैरिफ में छूट देने या उसे कम करने को लेकर कोई बड़ी डील हो सकती है.
NDTV India – Latest
More Stories
Delhi University Admission 2025: डीयू में एडमिशन लेना इतना भी मुश्लिक नहीं, बस इन प्रोसेस को करें फॉलो, घर बैठे लें एडमिशन
कॉमेडियन कुणाल कामरा के कंटेंट को BookMyShow ने किया ब्लॉक, आर्टिस्ट लिस्ट से हटाया नाम
इंडिगो फ्लाइट में बच्चे के गले से सोने की चेन चोरी, महिला क्रू मेंबर पर केस, जानिए कंपनी क्या बोली