हादसे की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर खाक हो चुके थे.
राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिले के मांडलगढ़ के लाडपुरा चौराहे पर तेज गति से आ रहे सीमेंट के टैंकर ने आगे चल रहे टैंकरों को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण तीन गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टैंकर चालक आग की चपेट में आ गया और जिंदा जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर खाक हो चुके थे. पुलिस ने मृतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के प्रयास में टैंकर आपस में टकरा गए, जिससे यह भीषण हादसा हुआ. यह हादसा सुबह करीब 6:15 बजे हुआ.
बता दें कि राजस्थान में बीकानेर के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर बुधवार आधी रात को एक ट्रोला ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान पास से गुजर रही कार पर पलट गया था. इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. सभी मृतक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने क्रेन और तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले को किनारे कराया था. इसके बाद कार सवार सभी लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कार नोखा की तरफ जा रही थी.
NDTV India – Latest
More Stories
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने भारत के नाम पर रखा बेटी का नाम? जानिए क्यों किया ऐसा
बजट में महिलाओं को 25,00 रुपये देने के ऐलान के बाद CM Rekha Gupta अब किन्हें देंगी 9 हजार?
हाय गर्मी! दिल्ली-NCR में मार्च महीने में ही चढ़ने लगा है पारा, अप्रैल में चलने वाली है लू