नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने सालों पहले ही 2025 में प्राकृतिक आपदाओं और उथल-पुथल की भविष्यवाणियां की थीं. इतना ही नहीं क्लाइमेट चेंज के कारण भी कई बार वैज्ञानिक इसे लेकर चेतावनी दे चुके हैं.
दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि गहरी नींद में सो रहे लोग डर कर उठ गए और अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह-सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. इतना ही नहीं भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के धौलाकुआं के पास ही बताया जा रहा है. इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं हमेशा हमें नास्त्रदमस और वेंगा की भविष्यवाणियों की याद दिलाती हैं, जिनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी कई बार सच साबित हो चुकी हैं.
2025 में उथल-पुथल
नास्त्रेदमस ने अपनी कविताओं में अक्सर प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बात की है. धरती का हिलना और नदियों में उफान आना जैसे वाक्यांशों को पर्यावरणीय उथल-पुथल की चेतावनी के रूप में समझा जाता है. 2025 के संदर्भ में ये जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव के रूप में प्रतीत होती है. इतना ही नहीं वैज्ञानिक भी बढ़ते समुद्र के स्तर, बर्फ के तेजी से पिघलने और मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके हैं. जंगलों में आग लगना, सूखा आना या फिर विनाशकारी बाढ़ आदि चीजों का नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिख चुके हैं. ऐसे में भूकंप आना या फिर अचानक बहुत अधिक बारिश होना या फिर गर्मी का बहुत ज्यादा बढ़ जाना इसी तरह की प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देते हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिसकी चर्चा इन दिनों तेज है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, यूरोप में एक विनाशकारी युद्ध की शुरुआत होगी जिसके परिणामस्वरूप महाद्वीप की अधिकतर आबादी नष्ट हो जाएगी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच मानें तो 2025 में रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच इस तरह की संभावनाओं को अस्थिर माना जा रहा है. उन्होंने 2025 में कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की है जिसके मुताबिक, अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आएगा और कई निष्क्रिय ज्वालामुखियों के फटने की भी संभावना है.
कौन हैं नास्त्रेदमस
माइकल डी नोस्ट्रेडेम, को नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है. वह 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिष हैं और उनकी रहस्यमय भविष्यवाणियां सदियों से सच होती आ रही हैं. 1555 में उन्होंने लेस प्रोफेटीज नामक बुक लिखी थी और इसमें कई तरह की भविष्यवाणियों के बारे में लिखा गया है. कई लोगों का मानना है कि इन छंदों ने नेपोलियन के उदय, विश्व युद्धों और यहां तक कि आधुनिक तकनीक में प्रगति समेत प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी की है.
कौन हैं बाबा वेंगा
वहीं दूसरी ओर आंखों से देख पाने में असक्षम बल्गेरियाई महिला बाबा वेंगा की भी कई भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हो चुकी हैं. 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी कई भविष्यवाणियों सच्चाई बन चुकी है.
NDTV India – Latest