हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही मूवीज का नाम जिन्हें देखने का रिस्क अपने दम पर ही लेना ज्यादा बेहतर होगा. ये ऐसी मूवीज हैं जिसमें डरावनी मममियां हैं तो क्यूट सी दिखने वाली ऐसी गुड़िया भी है.
हॉरर मूवीज के शौकीन बड़ी बड़ी डरावनी मूवीज देख डालते हैं. लेकिन कुछ हॉरर मूवीज ऐसी हैं, जिन्हें देखने की सलाह देना भी आसान नहीं है. ओटीटी पर ऐसी एक से बढ़कर एक हॉरर मूवीज हैं, जिन्हें देख पाना उनके लिए भी आसान नहीं है जो हॉरर मूवीज देखने के शौकीन हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही मूवीज का नाम जिन्हें देखने का रिस्क अपने दम पर ही लेना ज्यादा बेहतर होगा. ये ऐसी मूवीज हैं जिसमें डरावनी मम्मी हैं तो क्यूट सी दिखने वाली ऐसी गुड़िया भी है जो कातिल से कम नहीं है. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ऐसी डरावनी फिल्में जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
द पोप्स एग्जॉर्सिस्ट (2023)
ये फिल्म रिलीज भले ही 2023 में हुई है लेकिन ये 1987 के बैकड्रॉप में सेट है. कहानी एक वेटिकन एग्जॉर्सिस्ट की है, जो स्पेन के एक लड़के को इंवेस्टिगेट कर रहा है. ये लड़का किसी शैतान की गिरफ्त में है. इसे ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
ईविल डेड राइज (2023)
ये कहानी है दो बहनों की है, जो लंबे समय बाद मिलती है. फिर मिलती हैं तो शैतानी चंगुल में फंस जाती है. इसके बाद वो किस मुश्किल से सर्वाइव करती हैं और बचती हैं. कहानी उसी पर बेस्ड है. ये ओटीटी पर जियोसिनेमा पर उपलब्ध है.
ब्राइड ऑफ चकी (1998)
एक प्यारी सी गुड़िया कैसे शैतान बन सकती है. ये उसी की कहानी है. चकी नाम की एक गुड़िया में सीरियल किलर की आत्मा प्रवेश कर जाती है. उसके बाद वो किस तरह से लोगों को डराती है और उनका जीना दुष्वार करती है. ये इस फिल्म में देखा जा सकता है.
द नन (2018)
द नन इस मूवी के नाम से तो अच्छे अच्छे दर्शक खौफ खाते हैं. फिल्म में एक फादर और नन को इंवेस्टिगेशन के लिए भेजा जाता है. इस बीच उनका मुकाबला नन की शैतानी आत्मा से होता है. इस घमासान में कुछ बेहद भयानक सीन दिखाई देते हैं. जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. इसको जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है.
वीजी: ओरिजिन ऑफ ईविल (2016)
ये एक विधवा मां और उसकी बेटी की कहानी है. ये बेटी अपने मृत पिता से संपर्क करने की कोशिश करती है. इस कोशिश में वो पिता की जगह शैतानी साये के संपर्क में आ जाती है. जिसके बाद फिल्म भयानक मोड़ ले लेती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
NDTV India – Latest
More Stories
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
मौत मुबारक हो… इस सुपरस्टार ने मीना कुमारी को लिखा था खत, पति कमाल अमरोही पर लगाया था पत्नी को पीटने का आरोप
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?