भोपाल ड्रग्स फैक्टरी केस के आरोपी प्रेम पाटीदार ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस का यह कहना है कि उसने पूछताछ से बचने के लिए खुद को गोली मारी है.
भोपाल मे पकड़े गए 1800 करोड़ ड्रग्स मामले के आरोपी ने खुद को गोली मार ली, घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाय गया. पुलिस का यह कहना है कि उसने पूछताछ से बचने के लिए खुद को गोली मारी है. ड्रग्स कांड के आरोपी हरीश आजना ने पूछताछ मे प्रेम सुख पाटीदार का नाम लिया था, जिसके बाद गुजरात ATS, केंद्रीय नारकोटिक्स और मंदसौर पुलिस प्रेम सुख पाटीदार को खोज रही थी.
बीते दिनों में भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री से 1814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स की बरामदगी हुई थी. पुलिस और एटीएस की जांच में खुलासे हो रहे हैं कि इस नेटवर्क के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. मंदसौर से शुरू होकर इस ड्रग्स की सप्लाई कई राज्यों में की जा रही थी. अब तक की जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं.
ड्रग्स कांड के आरोपी प्रेम पाटीदार ने खुद को मारी गोली, हॉस्पिटल में एडमिट#drugs | #bhopal | #madhyapradesh pic.twitter.com/xJvtsHCPqv
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 11, 2024
मंदसौर के हरीश आंजना ने पूछताछ में बताया था कि ड्रग्स बनाने के उपकरण महाराष्ट्र से मंगवाए जाते थे और केमिकल गुजरात के वलसाड से आता था. इसके अलावा, प्रेमसुख पाटीदार नाम के शख्स का नाम भी सामने आया था, जो ड्रग्स का मुख्य सप्लायर रहा है. इसके बाद से ही प्रेम पाटीदार पुलिस के रडार पर था.
NDTV India – Latest
More Stories
राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, इंडिया गठबंधन में टूट का क्या मिलेगा लाभ?
क्या राजनीति में जाएंगे पूर्व CJI चंद्रचूड? NDTV से बताई दिल की बात, जानिए क्या कहा
Myntra Sale: Puma, Crocs, और Marks & Spencer जैसे टॉप ब्रांडों के प्रीमियम फुटवियर पर 66% तक की छूट