हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें एक दूल्हे राजा का कारनामा देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया है.
Mandap Me Dulhe Ne Khela Ludo: शादी का दिन लड़का हो या लड़की दोनों के लिए ही बेहद स्पेशल होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने इस खास दिन पर भी कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके चलते चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी ही तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें एक दूल्हे राजा का कारनामा देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया. इस फोटो में कैमरामैन ने दूल्हे राजा को मंडप में लूडो खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया, जिसे देखकर लोगों ने कहा, शादी से भी ज्यादा कुछ जरूरी था क्या?
इंटरनेट पर वायरल हुआ दूल्हे का कारनामा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोटो को @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, भाई की अपनी प्राथमिकताएं है. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, शादी के दौरान दूल्हा मंडप में बैठे-बैठे अपने दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा है. अब वायरल हो रही इस फोटो को देखकर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर मौज ले रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
Bro has his own priorities pic.twitter.com/CEVJnfPpvb
— Muskan (@Muskan_nnn) November 27, 2024
मंडप में पंडित जी पढ़ रहे थे मंत्र, इधर दूल्हा..
वायरल हो रही इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. तस्वीर देख चुके एक यूजर ने लिखा, शादी तो होती रहेगी, लूडो जरूरी है. दूसरे यूजर ने लिखा, टाइमपास के लिए आदमी कुछ तो करेगा ही. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई असली लूडो लवर है. चौथे यूजर ने लिखा, भाई ने शादी से पहले जरूर दोस्तों को मंडप में लूडो खेलने की कमिटमेंट की होगी.
ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी