मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.
मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे के लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव निवासी सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है. वे निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक थे और मेइती-प्रभुत्व वाले काकचिंग जिले में किराए के मकान में रहते थे.
NDTV India – Latest
More Stories
भगवान के नाम पर.. हिमाचल में मंदिर को लेकर दो गुटों की कानूनी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट
बिहार : खरगे की सभा में खाली रह गई कुर्सी, अब नप गए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ; जानिए पूरा मामला
रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर चर्चा… जानें PM मोदी और जेडी वेंस के बीच क्या-क्या हुई बात