खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि ये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं.
मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा हुआ है. जलती मशाल से तेल गिरने से आग बुरी तरह फैल गई. आग लगने से 50 लोग झुलस गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर है. 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान हादसा हुआ. खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ. मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.
मध्य प्रदेश: खंडवा में मशाल जुलूस में भड़की आग, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर#MadhyaPradesh | #Khandwa | #Fire pic.twitter.com/2687BDnwdH
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 29, 2024
ऐसे भभकी थी आग
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि ये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकतर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर
महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप