मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मैहर जिले में एक ट्रक और बस की टक्कर के कारण हादसा हुआ है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस प्रयागराज से नागपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादान देहात पुलिस स्टेशन के पास यह पत्थर से भरे डंपर से जा टकराई. यह शनिवार रात करीब 11 बजे की घटना है.
मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि हादसे के बाद छह घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि बाकी लोगों का मैहर और अमरपाटन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अग्रवाल ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
NDTV India – Latest
More Stories
बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, जानिए दिन की 5 बड़ी खबरों के LIVE UPDATES
ट्रंप को अमेरिका के जजों ने दिया झटका, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें
दुनिया से ‘टैक्स-टैक्स’ खेल रहे ट्रंप का बजट में निकलेगा क्या तोड़, समझिए