December 21, 2024
मध्य प्रदेश : पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े से बदसलूकी, डरा धमकाकर पैसे छीने

मध्य प्रदेश : पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े से बदसलूकी, डरा-धमकाकर पैसे छीने​

रीवा जिले में एक पिकनिक स्पॉट पर बदमाशों द्वारा एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलुकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश प्रेमी जोड़े के कपड़े उतारते हुए उन्हें धमकी देते और पैसे छीनते दिखाई दे रहे हैं.

रीवा जिले में एक पिकनिक स्पॉट पर बदमाशों द्वारा एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलुकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश प्रेमी जोड़े के कपड़े उतारते हुए उन्हें धमकी देते और पैसे छीनते दिखाई दे रहे हैं.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवा जोड़े को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और धमकाया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी न केवल पैसे वसूलते नजर आ रहे हैं, बल्कि महिला से छेड़छाड़ भी करते दिख रहे हैं. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रीवा जिले में एक पिकनिक स्पॉट पर बदमाशों द्वारा एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलुकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश प्रेमी जोड़े के कपड़े उतारते हुए उन्हें धमकी देते और पैसे छीनते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में दिखाई दे रहे लड़का-लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और न ही उन्होंने किसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो वायरल होने के बाद रीवा के एसपी विवेक सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और सपास थाना को जांच आदेश दिए. पुलिस ने पीड़ितों और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो सेमरिया थाना अंतर्गत पूर्वा प्रपात के जंगली क्षेत्र या फिर लाल गांव थाना अंतर्गत क्योटी प्रपात के आसपास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक और युवती चट्टानों के बीच आपत्तिजनक हालत में हैं, तभी कुछ दबंग बदमाश वहां पहुंच जाते हैं और उनका वीडियो बनाते हुए उन्हें डराने-धमकाने लगते हैं. इस दौरान, बदमाश युवती के साथ छेड़खानी करते हैं और दोनों से पैसों की मांग करते हैं.

एसपी ने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की अपील
रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पीड़ित हमारे पास आते हैं, तो हम उनकी पहचान किसी भी हालत में सार्वजनिक नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस का काम पीड़ितों की मदद करना और आरोपियों को सजा दिलवाना है. एसपी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर और गढ़ थाना पुलिस को वीडियो से संबंधित जानकारी एकत्र करने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.