April 5, 2025

मनोज कुमार का कल होगा अंतिम संस्कार, बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया आखिरी समय में कैसा था हाल और किससे करते थे बात​

भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का आज यानी 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुपरस्टार ने अंतिम सांस ली.

भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का आज यानी 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुपरस्टार ने अंतिम सांस ली.

भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का आज यानी 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुपरस्टार ने अंतिम सांस ली. वहीं अब उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने कंफर्म किया कि सुपरस्टार का अंतिम संस्कार कल यानी 5 अप्रैल को मुंबई में पवन हंस में होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कल 10 बजे के करीब उनका पार्थिव शरीर उनके घर गोस्वामी टॉवर्स में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहीं इसी बीच सुपरस्टार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने पिता के निधन पर बात करते हुए बताया कि आखिरी समय में उनका हाल कैसा था.

उन्होंने कहा, मैं कुणाल गोस्वामी दुर्भाग्य से मेरे पिता मनोज गोस्वामी का देहांत हो गया है आज सुबह 3.30 बजे. कोकिला अंबानी हॉस्पिटल में. वो अस्वस्थ थे काफी समय से. लेकिन बड़ी शिद्दत से उन्होंने हर चीज का मुकाबला किया है और भगवान की कृपा है. शिरड़ी बाबा की दया है कि वह चैन से आराम से इस दुनिया से गए हैं. कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा. आप सब लोगों का धन्यवाद. बीमारी उनकी काफी सालों से चल रही थी और दो महीने बाद वह 88 साल के होने वाले थे. लेकिन 87 में उनका स्वर्गवास हो गया है. आखिरी समय में वह किससे बात करते थे के सवाल पर उन्होंने कहा, वह हमसे बातें करते थे अपने पोतों से और जो भी उनके छोटे नाते थे. उन सब से करते थे. बड़े खुश थे. बस थोड़ी तकलीफ में थे. उम्र की वजह से.

मनोज कुमार की फिल्मों के बारे में कुणाल गोस्वामी ने कहा कि पिताजी वास्तविक जीवन में सभी के साथ कनेक्ट थे। उन्होंने ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘पूरब पश्चिम’ जैसी फिल्में दीं. यह फिल्में उस दौरान में भी प्रासंगिक थीं और आगे भी रहेंगी. मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी सहित सिनेमा के दिग्गजों द्वारा संवेदना व्यक्त करने पर कुणाल गोस्वामी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने अपना प्रेम दिखाया है. मैं पिताजी के प्रति प्यार जताने के लिए सभी का आभार जताना चाहता हूं.

गौरतलब है कि मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को ऐबटाबाद में हुआ, जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बना. बंटवारे के बाद मनोज कुमार के अभिभावकों ने भारत में रहने का फैसला किया. इसी के साथ वह दिल्ली आ गए. मनोज कुमार ने बंटवारे का दर्द बहुत नजदीक से देखा था. बताया जाता है कि वह दिलीप कुमार और अशोक कुमार की फिल्मों को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक्टर बनने का निश्चय कर लिया. इसी के साथ ही उन्होंने अपना नाम हरिकिशन से बदलकर मनोज कुमार रख लिया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.