दिवंगत एक्टर मनोज कुमार, जिन्होंने आज यानी 4 अप्रैल 2025 को 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे.
दिवंगत एक्टर मनोज कुमार, जिन्होंने आज यानी 4 अप्रैल 2025 को 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे. प्राण के साथ उनकी दोस्ती ऐसी थी दोनों ने फिल्मी पर्दे पर साथ में तो खूब काम किया ही लेकिन दोस्ती भी बहुत शिद्दत से निभाई. हालांकि काम के प्रति अपने उसूलों को लेकर दोनों इतने पक्के थे कि गलत को गलत बताने में कभी उस दोस्ती का लिहाज नहीं किया. फिर भी इस दोस्ती पर कभी आंच भी नहीं आने दी. लेकिन क्या आपको बता है कि ऐसी ही एक फिल्म की है, जिसमें प्राण और मनोज कुमार ने साथ काम किया. लेकिन एक बात को लेकर प्राण के ख्याल इतने जुदा थे कि उन्होंने अवॉर्ड तक ठुकरा दिया.
फिल्म थी बेईमान
साल 1972 में रिलीज हुई बे-ईमान में मनोज कुमार लीड रोल में थे. तस्वीर में मुंह पर कपड़ा डालकर बैठे दिख रहे शख्स मनोज कुमार ही हैं और उनके बगल में खड़े हैं प्राण. फिल्म इस कदर हिट हुई थी कि उस साल की पांचवी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई. फिल्म को एक दो नहीं बल्कि कई कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले. इसी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला. फिल्म के एक्टर मनोज कुमार को बेस्ट एक्टर, सोहनलाल कंवर को बेस्ट डायरेक्टर, शंकर जयकिशन को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, मुकेश को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, वर्मा मलिक को बेस्ट लिरिसिस्ट और प्राण को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला.
लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि प्राण ने फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड ठुकरा दिया था क्योंकि उनका मानना ये था कि फिल्म का म्यूजिक बेहद औसत है. जबकि उसी साल रिलीज हुई फिल्म पाकीजा का म्यूजिक उन्हें बहुत पसंद आया था. उनका मानना था कि पाकीजा के म्यूजिक के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड गुलाम मोहम्मद को मिलना चाहिए था. आपको बता दें कि इसी के बाद से अवॉर्ड्स के बंटना सवालों के घेरे में आया था.
गौरतलब है कि आज मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन वह फैंस के दिलों में उनके जाने के बाद भी रहेंगे. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
मौत मुबारक हो… इस सुपरस्टार ने मीना कुमारी को लिखा था खत, पति कमाल अमरोही पर लगाया था पत्नी को पीटने का आरोप
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?