March 26, 2025
ममता बनर्जी का लंदन में दिखा देसी अंदाज, साड़ी और चप्पल पहनकर की जॉगिंग, देखें वीडियो

ममता बनर्जी का लंदन में दिखा देसी अंदाज, साड़ी और चप्पल पहनकर की जॉगिंग, देखें वीडियो​

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्‍हें लंदन में साड़ी और चप्‍पल पहनकर के जॉगिंग करते देखा जा सकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्‍हें लंदन में साड़ी और चप्‍पल पहनकर के जॉगिंग करते देखा जा सकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं, फिर चाहे देश हो या विदेश. ममता बनर्जी ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं. बावजूद इसके न उनका अंदाज बदला है और न ही लिबास. ममता बनर्जी को हम देश में जिन परिधानों में देखते हैं, वैसे ही परिधान में वे लंदन में भी नजर आई हैं. विदेश से उनके देसी अंदाज वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ममता बनर्जी जॉगिंग करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बहुत ही पसंद किया जा रहा है. इस दौरान फिटनेस के प्रति उनका क्रेज भी झलकता है.

ममता बनर्जी इस वीडियो में हरी बॉर्डर वाली साड़ी और अपने चिर-परिचित अंदाज में चप्पल पहने नजर आ रही हैं. लंदन के सर्द मौसम के कारण बनर्जी ने काले रंग का ‘कार्डिगन’ पहन रखा था और उन्होंने शॉल भी ओढ़ा हुआ था. साथ ही उनके साथ इस वीडियो में बड़ी संख्‍या में लोग नजर आ रहे हैं.

अपनी किसी विदेश यात्रा के दौरान साड़ी पहनकर ममता के ‘जॉगिंग’ करने का यह पहला मामला नहीं है. 2023 में स्पेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान मैड्रिड में उन्हें साड़ी और चप्पल पहनकर टहलते देखा गया था. बनर्जी रविवार को लंदन पहुंची थीं.

बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता: बनर्जी

सोमवार को ‘एक्स’ पर साझा की गई एक पोस्ट में बनर्जी ने कोलकाता और लंदन के बीच ऐतिहासिक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जो इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में अपनी जड़े जमाये हुए है.”

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, ‘‘कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत को संजोये हुए है, साथ ही वर्तमान की गतिशीलता को भी खुद में सहेजे हुए है. दिन के कार्यक्रम शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की भव्यता में खुद को सराबोर करने के लिए कुछ वक्त बिताया.”

कोलकाता, जिसे पूर्व में कलकत्ता के नाम से जाना जाता था, 1911 तक ब्रिटेन शासित भारत की राजधानी थी.

बंगाल का लोगों को जोड़ने में विश्‍वास: बनर्जी

बाद में, बनर्जी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा आयोजित ‘इंडिया हाउस’ में एक जलपान कार्यक्रम में शरीक हुईं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल दीवार खड़े करने में नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने में हमेशा से विश्वास करता रहा है….”

बनर्जी 22 मार्च को लंदन के लिए रवाना हुई थीं. वह 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने वाली हैं. उनके 28 और 29 मार्च के बीच भारत लौटने की उम्मीद है. लंदन की यह उनकी दूसरी यात्रा है. उन्होंने पहली यात्रा नवंबर 2017 में की थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.