पीड़ित परिजनों के अनुसार अमित की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकी नाम की युवती से हुई थी. दोनों का चार माह का बेटा भी है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे और अक्सर विवाद होते रहते थे.(इनपुट अरशद जमाल)
यूपी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने आत्महत्या करने से पहले चार पन्ने के सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सुसराल पक्ष को जिम्मेदार बताया है. साथ ही उसने पुलिस से उन लोगों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करने की मांग भी की है. घटना उत्तर प्रदेश के इटावा की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्स ने आत्महत्या की है उसका एक चार महीने का बेटा भी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय अमित कुमार यादव के रूप में की है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिजनों के अनुसार अमित की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकी नाम की युवती से हुई थी. दोनों का चार माह का बेटा भी है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे और अक्सर विवाद होते रहते थे. कुछ दिन पहले अमित की पत्नी मायके चली गई थी. जिस समय अमित ने आत्महत्या की उस दिन अमित के पिता पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए हु थे. जबकि अमित की मां घर के बाहर काम कर रही थी.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब काफी देर तक अमित बाहर नहीं आया तो उसकी मां ऊपर गईं. जब उन्होंने बेटे के कमरे का दरवाजा खोला तो वो देख दंग रह गई. अमित ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी और उसका शव फंदे से लटक रहा था. अमित की मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. गुरुवार को अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला,जिसमें अमित ने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं. सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है. मम्मी-पापा रोना मत, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. अमित ने आगे लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी सास विमला देवी व मेरी साली नेहा व मेरा साला विकास और मेरी पली रिंकी हैं क्योंकि मेरी साली नेहा का देव नाम के लड़के से बात करती थी और मेरी पत्नी सब जानती थी और जब उसका फोन पकडा गया तो मैने अपनी पत्नी से कहा तो वो मुझसे कह रही कि अगर कुछ हो गया तो मैं तेरा नाम रखूंगी और मेरा साला मुझे धमकी दे रहा कि मैं तेरी गोली मार दूंगा. अमित ने नोट में अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद प्रतीत हो रहा है. हालांकि, सुसाइड नोट की गहराई से जांच की जा रही है और मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटेंगे अन्नामलाई? नए समीकरणों के बीच खुद दिया यह जवाब
घबराए चीन ने उठाया गलत कदम… अब चीन के जवाबी टैरिफ पर ट्रंप का पलटवार
डासना जेल में अब ऑनलाइन जाएगा रिलीज आर्डर, समय से हो पाएगी बंदियों की रिहाई