डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि ग्राम कुलेसरा में हुई हत्या के मामले में वॉन्टेड चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश ककराला पुस्ता रोड के पास देखा गया है.
नोएडा सेंट्रल के थाना ईकोटेक-3 में इनामी बदमाश और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बता दें कि बदमाश एक मर्डर का आरोपी है और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
थाना ईकोटेक-3 स्थित ककराला पुस्ता रोड पर हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से राजेश उर्फ मुकेश घायल हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि ग्राम कुलेसरा में हुई हत्या के मामले में वॉन्टेड चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश ककराला पुस्ता रोड के पास देखा गया है. इस पर पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंच गई. पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपी राजेश उर्फ मुकेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर अक्षरधाम कॉलोनी, ककराला पुस्ता रोड की, तरफ भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि राजेश उर्फ मुकेश ने बीते 8 दिसंबर को अपने साथ ही ईश्वर चंद्र उर्फ रिंकू के साथ मिलकर कुलेसरा स्थित एस्केलेपिय अस्पताल के पास सुखराम की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने ईश्वर चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि राजेश और मुकेश फरार चल रहा था उसपर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
‘आश्रम’ की पम्मी पहलवान रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, अदिति पोहनकर की इन 5 तस्वीरों को देख कर आप भी कहेंगे
शम्मी कपूर की पोती बॉलीवुड में नहीं सिंगिंग की दुनिया में कमा रही हैं नाम, बहन करिश्मा-करीना की तरह ही दिखती हैं बेहद खूबसूरत
वो सुपरस्टार जो श्रीदेवी से करता था बेइंतहा मोहब्बत,गया था शादी के लिए प्रपोज करने, चली गई लाइट और…फिर अधूरी रह गई प्रेम कहानी