ये एक ऐसा सीन था जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. तस्वीरें इंटरनेट आईं तो दोनों के बीच रोमांस की अफवाहों को हवा मिल गई.
राजस्थान रॉयल्स टीम ने रविवार (31 मार्च) को गुवाहाटी में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. 2008 के आईपीएल चैंपियन को एक ऐसी टीम के रूप में जाना जाता है जो हमेशा अपने दम से बढ़कर परफॉर्म करती है और यह उनके खेल में भी झलकता है. जयपुर आरआर का पहला पसंदीदा घरेलू मैदान है. इस साल टीम ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है. गुवाहाटी में आरआर के लिए सपोर्ट की कोई कमी नहीं थी खासकर शुरुआती मैचों में रियान पराग की लीडरशिप में.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के लिए आरआर की जर्सी में गुवाहाटी में मौजूद थीं. उन्होंने आरआर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा के साथ मैच देखा. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें आरआर के रंग में देखकर हैरान रह गए.
Malaika Arora after yesterday’s win to me in my dreams: ‘I am a huge fan of Rajasthan Royals, especially Sanju Samson—he is one of my favorite players from Rajasthan. I have been supporting them since 2008. It was a really good way to start the tournament by beating CSK. All the… pic.twitter.com/NjqFHD6Ukc
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 30, 2025
Malaika Arora Spotted with former Sri Lankan cricketer Kumar Sangakkara supporting RR at IPL 2025 #MalaikaArora #IPL2025 #Cricketer #KumarSangakkara #Spotted #IPL pic.twitter.com/SyPWcBQVTi
— Masala! (@masalauae) March 31, 2025
Malaika Arora in RR ???! ??? pic.twitter.com/n1jbfZFoiL
— Shubh (@kadaipaneeeer) March 30, 2025
ये एक ऐसा सीन था जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. तस्वीरें इंटरनेट आईं तो दोनों के बीच रोमांस की अफवाहों को हवा मिल गई. वायरल फोटो जिसने यह सब शुरू किया उसमें मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने और कुमार संगकारा के बगल में बैठी नजर आ रही हैं. इसके बाद फैन्स के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हुई और मीम्स बनने लगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्रैंचाइजी के साथ उनके कनेक्शन पर सवाल उठाए, जबकि कुछ लोगों ने दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते के बारे में बात शुरू कर दी. एक ट्विटर यूजर ने पूछा, “मलाइका अरोड़ा संगकारा के साथ आरआर डगआउट में क्यों बैठी हैं?” जबकि दूसरे ने लिखा, “मलाइका अरोड़ा कुमार संगकारा के साथ बैठी हैं. कुछ पक रहा है?”
मलाइका के एक करीबी सोर्स ने दी सफाई
एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स अपनी तरफ से निष्कर्ष निकालने में लगे थे एक्ट्रेस के एक करीबी सोर्स ने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन्होंने साफ किया, “सिर्फ इसलिए कि दो लोग एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे डेट कर रहे हैं. लोगों को ऐसी बेबुनियाद कहानियां गढ़ना बंद कर देना चाहिए.”
NDTV India – Latest
More Stories
इन 7 आइकॉनिक फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख ने मारी खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी, नंबर 5 के लिए तो आज भी होता होगा पछतावा
मुझे भी मारकर ड्रम में न भर दे… यूपी में पति ने कर दी पत्नी के आशिक की हत्या
ये हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं… वक्फ पर चर्चा के दौरान क्यों भड़क गए अनुराग ठाकुर