इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन अपने दमदार एपिसोड के साथ मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार है.
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन अपने दमदार एपिसोड के साथ मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार है. हर्ष लिंबाचिया की मेज़बानी वाले, इस शो में टीम की मालकिन मलायका अरोड़ा इंडियाज़ बेस्ट डांसर की बेहतरीन प्रतिभाओं का समर्थन करती नज़र आ रही हैं, जबकि टीम की मालकिन गीता कपूर सुपर डांसर की युवा प्रतिभाओं का सपोर्ट कर रही हैं, जिनके साथ वे इस अल्टीमेट डांस प्रतियोगिता में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. ‘डांस के भगवान’ रेमो डिसूज़ा इस जज पैनल के टॉप पर बैठे हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा के डांस को देख जज गीता कपूर काफी नाराज दिख रही हैं.
प्रोमो में रेमा और मलाइका अरोड़ा को हिट सॉन्ग हाय गर्मी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं हुक स्टेप करते हुए मलाइका नजर आ रही हैं, जिसके बाद गीता कपूर काफी नाराज दिख रही हैं. वह कहती हैं, ज्यादा हो रहा है अभी. यह बहुत वल्गर लग रहा है. मजाक का सीरियसनेस से मिलेगा. प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी डांस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें