रोहित बल पिछले साल से ही दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. इसके बाद उन्हें नवंबर, 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर उन्होंने लंबे समय तक फैशन इंडस्ट्रीज से दूरी बना रखी थी.
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार को दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 63 साल के थे. रोहित बल पिछले साल से ही दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. इसके बाद उन्हें नवंबर, 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर उन्होंने लंबे समय तक फैशन इंडस्ट्रीज से दूरी बना रखी थी. इसी साल के मध्य में उन्होंने फैशन इंडस्ट्रीज में कमबैक किया था. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में उन्होंने दिल्ली में लैक्मे इंडिया फैशन वीक से कमबैक किया था. ये उनकी जिंदगी का आखिरी शो था.
रोहित बल के एक दोस्त ने NDTV को बताया कि वो अपने आखिरी शो से पहले ICU में भर्ती हुए थे. डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने आखिरी फैशन शो किया. बुधवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अब मछुआरों को मिलेगा कृषि किसान का दर्जा
जम्मू-आतंकी हमला: पहलगाम आतंकी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत
बाल-बाल बचे… अब तो परमात्मा रक्षा करेगा: पहलगाम अटैक के दौरान का VIDEO आया सामने