January 20, 2025
महाकुंभ की टेंट सिटी में उपलब्ध होंगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाएं

महाकुंभ की टेंट सिटी में उपलब्ध होंगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाएं​

Maha Kumbh 2025: विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी.

Maha Kumbh 2025: विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी.

महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2 हजार से ज्यादा स्विस कॉटेज (तंबू) स्थापित किए जा रहे हैं. तंबुओं में सुपर डीलक्स सरीखी सुविधाएं उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा स्थापित की जा रही हैं. राज्य पर्यटन विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम छह साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न टेंट ब्लॉक की स्थापना कर रहा है जिसमें आगमन, कुम्भ कैंप इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैनवस और एरा प्रमुख हैं.

उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी. इनका प्रतिदिन का किराया 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच होगा.

अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन को देखते हुए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. टेंट सिटी का संचालन 1 जनवरी, 2025 से पांच मार्च, 2025 तक किया जाएगा. इनमें बुकिंग निगम की वेबसाइट और महाकुंभ ऐप (Maha Kumbh App) के जरिए की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि इन इकाइयों में ठहरने वाले मेहमानों को योग, सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद मिलेगा और साथ ही उन्हें प्रयागराज से जुड़े अन्य प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.