Basant Panchami Amrit Snan : हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.
बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में ‘अमृत स्नान’ के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
फोटो में नजर आ रही ये बच्ची आज है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, खूबसूरत होने की वजह से नहीं मिली थी स्लमडॉग मिलियनेयर
हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस, जिसे आखिरी वक्त में ना मिला प्यार और ना ही परिवार, इस हीरो पर लगाया था जासूसी का आरोप
रिपोर्टर की डायरी: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण और कोर्ट में पेशी की मैराथन कवरेज