February 19, 2025
महाकुंभ, मिल्कीपुर और मनीष अग्रवाल... जानें अखिलेश यादव का ट्रिपल M वाला अटैक

महाकुंभ, मिल्कीपुर और मनीष अग्रवाल… जानें अखिलेश यादव का ट्रिपल M वाला अटैक​

Akhilesh Yadav On Mahakumbh: अखिलेश ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई है. यूपी और एमपी के मुख्यमंत्री जाम छुड़वाने में लगे रहे फिर भी 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.

Akhilesh Yadav On Mahakumbh: अखिलेश ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई है. यूपी और एमपी के मुख्यमंत्री जाम छुड़वाने में लगे रहे फिर भी 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा नेता मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी, मिल्कीपुर उपचुनाव और महाकुंभ की व्यवस्थाएं समेत तमाम मुद्दों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश ने कई गंभीर आरोप लगाए. मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग मर गए हैं या निर्वाचन क्षेत्र से पलायन कर गए हैं, उनके नाम पर भी वोट डाले गए. क्या अधिकारियों की तैनाती उनकी जाति के आधार पर की जाएगी? वे ये सब एक निर्वाचन क्षेत्र में कर सकते हैं, लेकिन 403 निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं. उन्होंने कहा कि सपा 2027 के चुनावों के लिए और भी बेहतर तरीके से तैयारी करेगी.

#WATCH लखनऊ: मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…जो लोग मर गए हैं या निर्वाचन क्षेत्र से पलायन कर गए हैं, उनके नाम पर भी वोट डाले गए… क्या अधिकारियों की तैनाती उनकी जाति के आधार पर की जाएगी? वे यह सब एक निर्वाचन क्षेत्र में कर सकते हैं लेकिन 403… pic.twitter.com/F2wkeGQale

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025

अखिलेश यादव का पुलिस-प्रशासन पर हमला

अखिलेश ने मनीष अग्रवाल की गिराफ्तारी को लेकर भी यूपी सरकार पर जमकर तंज कसे. दरअसल, मनीष अग्रवाल ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्णणी की थी, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. सपा नेता की गिरफ्तारी से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव न सिर्फ सरकार पर हमलावर हैं, बल्कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसवालों को वर्दी छोड़ देनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ़्तारी के मुद्दे पर कहा कि सोशल मीडिया का काम वापस लेकर उनको व्यापार सभा की ज़िम्मेदारी दी गई थी. मनीष व्यापारियों के मुद्दों को लेकर सवाल उठा रहे थे. महंगाई से लेकर जीएसटी जैसे मुद्दों पर व्यापारियों के पक्ष में बात रख रहे थे. लेकिन सरकार को सपा मीडिया सेल से भी परेशानी है.

अखिलेश यादव का सरकार पर तंज

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया पोस्ट पर जो FIR दर्ज कराई थी उसमें एक भी मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. उन्होंने सरकार पर आवाज को दबाने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि सरकार को उनकी कमियां बताना विपक्ष का सकारात्मक पहलू होता है, लेकिन उन्हें इससे भी परेशानी है.

महाकुंभ की व्यवस्था पर उठाए सवाल

अखिलेश ने इस दौरान महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई है. यूपी और एमपी के मुख्यमंत्री जाम छुड़वाने में लगे रहे फिर भी 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. विकसित भारत की बात करने वाले खाना, पीना और शौचालय तक मुहैया नहीं करा पाए. डरे हुए लोग सपा नेताओं पर हमला कर रहे हैं. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था का दावा करने वाले कुछ करोड़ का इंतजाम तक नहीं कर पाए. बीजेपी तो ऐसे दावा कर रही है जैसे कुंभ भी इन्होंने शुरू किया था.

“144 साल वाले नक्षत्र का दावा कहां से आया?”

अखिलेश ने महाकुंभ में 144 साल वाले नक्षत्र के दावे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ये दावा कहां से किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे से सबका ध्यान भटकाने के लिए सरकार वक्फ का बिल लेकर आई है. इसके साथ ही उन्होंने 40 लाख करोड़ के निवेश के दावे वाली वेबसाइट बंद होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को बेवकूफ बना रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2013 में सपा सरकार के समय में उन्होंने आज़म खान से कहा था कि साधु-संतों की सारी बातें मान लेना. आजम खान और अहमद हसन ने व्यक्तिगत तौर पर सभी संतों से मुलाकात कर बेहतरीन व्यवस्था की. किसी भी साधु-संत ने नाराजगी नहीं जताई.अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कुंभ में स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. तो वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि संगम के नजदीक का अकबर का किला यूपी को दान क्यों नहीं कर दिया जाता, वहां पर तो सरस्वती कूप है.

बता दें कि मनीष की गिरफ्तारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ में आज सपा दफ्तर और अखिलेश यादव के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.