Mahakumbh Amrit Snan Basant Panchmi: महाकुंभ अमृत स्नान को लेकर इस बार और तगड़ी व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी मूवमेंट तक रोक दिए गए हैं. अगर प्रयागराज की तरफ से भी जा रहे हैं तो भी ये रिपोर्ट पढ़ लीजिए…
Mahakumbh Amrit Snan Basant Panchmi : महाकुंभ में 3 फरवरी (सोमवार) को बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. आखिरी अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. बसंत पंचमी पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. आज और कल प्रयागराज में भारी वाहनों की एंट्री रोक दी है. मेले में 2 और 3 फरवरी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. 28 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है. बाहर से आ रही गाड़ियों को बॉर्डर से ही रूट डाइवर्ट किया गया है.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर आज और कल VVIP मूवमेंट को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. आज और कल कोई पास मान्य नहीं होंगे. जिन मार्गों पर ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे. अखाड़ों का अमृत स्नान मौनी अमावस्या की तरह एक घंटे पहले होगा. 7200 से अधिक बसें चलाने का आदेश है. वाहन पार्किंग संख्या भी बढ़ाई गई है.
मेले में साइनेज की संख्या बढ़ाई गई है. श्रद्धालुओं को सभी घाटों पर स्नान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. मेले में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम में दो विशेष अधिकारियों को तैनात किया गया है. मार्गों पर नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. पांटून पुल को अधिक संख्या में खोलने का निर्देश दिया गया है. पांटून पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात रहेगी.
भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए लगातार मूवमेंट करने का आदेश दिया गया है. महाकुंभ का लगातार एरियल सर्वे भी किया जाएगा ताकि भीड़ का अंदाजा लग सके. बसंत पंचमी के दिन ढाई सौ से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. महाकुंभ में अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ में अब बचे हुए मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी (03.02.2025), माघी पूर्णिमा (12.02.2025) एवं महाशिवरात्रि (26.02.2025) पर विशेष व्यवस्था की गई है. महाकुंभ -2025 के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे.प्रतिबंध मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से मुख्य स्नान दिवस के दो दिन बाद तक लागू रहेंगे.
प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज छिवकी स्टेशन
नैनी जंक्शन
सूबेदारगंज स्टेशन
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा
Maike Ke Ticket Kata Di Piya Trailer: ‘मायके का टिकट कटा दे पिया’ का ट्रेलर रिलीज, रानी चटर्जी की धांसू एक्टिंग का गदर
आंतों की सफाई करने के लिए रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर