प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और हरसंभव मदद करने की बात कही.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) से भगदड़ की खबर आ रही है. बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उम़ड़ पड़े, जिस वजह से संगम घाट पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अपना अमृत स्नान फिलहाल के लिए रोक दिया है. अखाड़ों के साधु-संत अपने शिविरों को वापस लौट रहे हैं.
पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया. मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भारी भीड़ जुटी थी. जिसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हालात पैदा हो गई. महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद बचाव अभियान जारी है. घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने क्या कहा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए… “
NDTV India – Latest
More Stories
हर बार फीका निकल रहा है तरबजू तो डाइटीशियन की यह ट्रिक काम कर जाएगी, फिर हर बार शहद सा मीठा निकलेगा Watermelon
Irritable Bowel Syndrome: आप IBS से हैं पीड़ित, किसी टेस्ट से नहीं बल्कि इस तरह घर पर लगाएं पता
कब है वरूथिनी एकादशी, जानिए वैशाख माह में रखे जाने वाले इस व्रत की पूजा विधि और महत्व