February 20, 2025
महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज में 'महाजाम' जैसी स्थिति, स्कूल तक किए गए बंद

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज में ‘महाजाम’ जैसी स्थिति, स्कूल तक किए गए बंद​

प्रयागराज में आज भी सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. वाहनों की लंबी कतारें इस हद तक बढ़ चुकी हैं कि गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं. शहर में मेडिकल चौराहे से बालसन, बैरहना से बालसन और सोबतियाबाग से दरभंगा चौराहे पर लंबा जाम लगा है.

प्रयागराज में आज भी सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. वाहनों की लंबी कतारें इस हद तक बढ़ चुकी हैं कि गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं. शहर में मेडिकल चौराहे से बालसन, बैरहना से बालसन और सोबतियाबाग से दरभंगा चौराहे पर लंबा जाम लगा है.

महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आनेवाले श्रद्धालुओं को एक बार फिर से जाम का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. रविवार के दिन शहर में भीषण जाम देखने को मिला. शहर की कई सड़कों पर गाड़ियों कई घंटों से एक ही जगह रुकी हुई हैं. जानकारी के अनुसार मेडिकल चौराहे से बालसन, बैरहना से बालसन, और सोबतियाबाग़ से दरभंगा चौराहे पर लंबा जाम लगा है. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें इस हद तक बढ़ चुकी हैं कि गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं. जाम के कार 15 मिनट की दूरी दो से ढाई घंटे में तय किया जा रहा है. जाम की समस्या से निपटने के लिए सेना के जवानों की मदद ली जा रही है.

ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क पर उतरे सेना के जवान. पिछले 3 से 4 घंटों से सड़क पर लगा भीषण जाम.श्रद्धालुओं की हालत इस हद तक खराब हो गई है कि वे गाड़ी चलाते-चलाते थक चुके हैं.पिछले हफ्ते भी इसी तरह का जाम प्रयागराज में देखने को मिला था.श्रद्धालुओं 15 से 16 घंटे तक जाम में फंसे रहे थे.वहीं एक बार फिर वीकेंड में जाम देखने को मिल रहा है.

8वीं तक के स्कूल बंद

प्रयागराज में जाम की समस्या को देखते हुए शहर के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन के आदेश के अनुसार 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जाएंगी.

पिछले हफ्ते मध्यप्रदेश से होते हुए उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया था.

बता दें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ ने दुनिया को अचंभित कर रखा है. दुनियाभर के बड़े धार्मिक आयोजनों में यह अपनी विशेष पहचान बना चुका है. प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के पावन संगम में आस्था का अटूट रेला उमड़ रहा है. महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई दिग्गज संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं

ये भी पढ़ें-LNJP अस्पताल के बाहर ‘सांस’ लेती उम्मीदें… इन तस्वीरों से समझिए आखिर किस दर्द से गुजर रहे हैं पीड़ितों के परिजन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.