Mahakumbh Amrit Snan: प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान चल रहा है. साधु-संतों संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हर अखाड़े के स्नान के लिए 40-40 मिनट का समय तय किया गया है.
देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) की धूम है. इस खास मौके पर संगम तट पर महाकुंभ का शाही या अमृत स्नान (Mahakumbh Amriit Snan) चल रहा है. महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. इसकी शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई. दोनों ही अखाड़ों के साधु-संत मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर संगम घाट पर पहुंच गए थे. सबसे पहले उन्होंने ही स्नान किया. हर अखाड़े के लिए 40-40 मिनट तय किया गया है.
महाकुंभ की महाकवरेज यहां देखिए
संगम तट का नजारा आज बहुत ही दिव्य, बव्य और अलौकिक लग रहा है. हर तरफ हाथों में सनातन ध्वज उठाए साधु-संतों का जमावड़ा है और हर ओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. आज शाम 4 बजकर 20 मिनट तक अखाड़ों का अमृत स्नान चलेगा. उउसके बाद आम श्रद्धालु भी स्नान कर सकेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
सूफी के सरताज बिस्मिल ने की शादी, पहुंचे साजिद, मलाइका, मीका, सोनू निगम जैसे सितारे
Jailer 2 Teaser: गोली, बम और खून से खेलता दिखा 74 साल का सुपरस्टार, जवान, पुष्पा 2 और केजीएफ को जाएंगे भूल
30 लाख भेजो, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे… : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी