सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने 17 जगहों पर छापेमारी की है. जिन जगहों पर छापेमारी गई है उनमें से एक पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आवास भी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है. आपको बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी की टीम ने भी भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. अभी तक सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है. ये छापेमारी महादेव एप मामले में की गई है.

पुलिस अधिकारियों के घर पर छापेमारी
सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप को लेकर की गई इस छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों के आवास पर भी जांच की है. सीबीआई की टीम उन पुलिस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिनपर उन्हें इस मामले में शामिल होने की आशंका है.
कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे एवं अन्य के परिसरों पर 10 मार्च को छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार भिलाई में चैतन्य बघेल और राज्य में कुछ अन्य व्यक्तियों के परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी.

टीमें चार इनोवा कारों में सवार होकर चैतन्य के भिलाई स्थित आवास पर पहुंची थी. रिपोर्टों के अनुसार, यह एक बड़े अभियान का हिस्सा हो सकता है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य भर में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की, इनमें से कुछ चैतन्य बघेल से जुड़े हैं. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा था कि ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने आई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Diabetes के मरीज गर्म पानी में बस आधा चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कंट्रोल हो जाएगा Blood Sugar
बार-बार बढ़ जाता है यूरिक एसिड तो इन 4 फूड्स से परहेज करना है जरूरी, डाइट से निकाल दें बाहर
अमिताभ बच्चन को इस सुपरस्टार ने कहा था ‘मनहूस’, भड़कीं जया भादुड़ी ने सुनाई खरी खोटी और बोलीं- एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी …