बीआर चोपड़ा 1988 में महाभारत लेकर आए थे. जब महाभारत आई थी तो सभी इसके दीवाने हो गए थे. लोग अपना काम छोड़ छाड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे.
बीआर चोपड़ा 1988 में महाभारत लेकर आए थे. जब महाभारत आई थी तो सभी इसके दीवाने हो गए थे. लोग अपना काम छोड़ छाड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी. शो में पुनीत इस्सर ने दुर्योधन का किरदार निभाया था. इस शो में दुर्योधन का किरदार निभाकर पुनीत फेमस हुए मगर जब उन्होंने फिल्मों में काम किया तो पहली ही फिल्म में ऐसा हाल हो गया था कि उनको काम मिलना मुश्किल हो गया था. अगर अब आप पुनीत इस्सर को देखेंगे तो उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है. हालांकि अभी भी वो कई माइथोलॉजिकल शोज में नजर आते हैं. पुनीत का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. आप उनके लुक को पहचान भी नहीं पाएंगे.
दुर्योधन बनकर मिली पहचान
पुनीत को दुर्योधन का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. कई बार वो अपने दुर्योधन के लुक की फोटोज भी शेयर कर देते हैं जिसे देखकर उनके फैंस एक बार फिर खुश हो जाते हैं. उनकी फोटोज पर फैंस आज भी ढेर सारे कमेंट करते हैं.
एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी
पुनीत ने महाभारत से पहले फिल्मों में काम किया था. वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग पर एक एक्शन सीन शूट होना था. उस समय पुनीत को सीन में अमिताभ बच्चन को घूंसा मारना था. वो घूंसा इतनी जोर से पड़ गया था कि अमिताभ बच्चन की हालत बहुत खराब हो गई थी. वो मौत के मुंह से बाहर आए थे. पुनीत को अमिताभ बच्चन को घूंसा मारना भारी पड़ गया था. उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था.बहुत मुश्किलों के बाद पुनीत को महाभारत में काम मिला था. जिसके बाद से उनका करियर वापस ट्रैक पर आ गया था. दुर्योधन का किरदार उनका इतना पसंद किया गया कि वो फिर से एक बार हर जगह छा गए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष में 37 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
आधी आबादी पर खास फोकस, RSS वर्कर्स को किया एक्टिव; महाराष्ट्र में ऐसे हुई महायुति की वापसी
उपचुनाव में BJP की सफलता से योगी और मजबूत, हिन्दू एकता के मंत्र से हासिल की जीत