महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) और झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के साथ ही चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनावों का ऐलान कर दिया है.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) और झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों के विधानसभा उपचुनावों (Assembly by-elections) के लिए भी चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. कुल 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में उपचुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
किन राज्यों में कितनी सीटों पर होनी है वोटिंग?
राज्य विधानसभा/ लोकसभा सीटें असम5बिहार4छत्तीसगढ़1गुजरात1कर्नाटक1केरल2 विधानसभा सीट और 1 लोकसभा सीटमध्य प्रदेश2महाराष्ट्र1 लोकसभा सीट मेघालय1पंजाब4राजस्थान7सिक्किम2उत्तर प्रदेश9उत्तराखंड1पश्चिम बंगाल 6
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होना है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. यहां पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होना है. दोनों ही जगहों पर 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.
उत्तर प्रदेश की 9 रिक्त सीटों पर उपचुनाव होना है. यह सीटें विभिन्न कारणों से खाली हुई हैं. वही मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यहां पर मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है. शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधनी सीट पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं विजयपुर सीट रामनिवास रावत के इस्तीफा देने से सीट खाली हुई है.
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. दो सीटें मौजूदा विधायकों के निधन से खाली हुई थीं, वहीं पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, जानिए दिन की 5 बड़ी खबरों के LIVE UPDATES
ट्रंप को अमेरिका के जजों ने दिया झटका, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें
दुनिया से ‘टैक्स-टैक्स’ खेल रहे ट्रंप का बजट में निकलेगा क्या तोड़, समझिए