एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी राज्य के नये मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगी, जिसे उनका पूरा समर्थन प्राप्त होगा और उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को सतारा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मेरी तबीयत अच्छी है. मैं यहां पर आराम करने आया था. चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी. मैंने एक में दिन 8-10 सभाएं की थी. मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी.
उन्होंने आगे कहा कि काम के बहाने अभी भी लोग मुझसे मिलने आए हैं. यहां आने के बावजूद भी मुझे लोगों से मिलना है. ये सरकार जनता की आवाज वाली सरकार है. मेरा समर्थन सरकार के साथ है. जनता को जैसी सरकार चाहिए वैसी मिलेगी. मैंने बुधवार को पूरी तरह मेरी भूमिका स्पष्ट की हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है. हमारे तीनों दलों में समन्वय है.
‘महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं’
एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी राज्य के नये मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगी, जिसे उनका पूरा समर्थन प्राप्त होगा और उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है.
एकनाथ शिंदे ने गांव जाने की भी बताई वजह
सतारा के पैतृक दारे गांव में पत्रकारों से शिंदे ने कहा कि सरकार गठन पर बातचीत चल रही है और सभी फैसले महायुति के तीन सहयोगियों-शिवसेना, भाजपा और राकांपा की आम सहमति से लिए जाएंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नियमित रूप से अपने गांव आते हैं. उनके इस दौरे पर कोई भ्रम क्यों होना चाहिए. जब उन्होंने पिछले हफ्ते सीएम पद पर अपना रुख साफ कर दिया था.
‘कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की’
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हमने आज तक के इतिहास में दो से ढाई साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर विकास और जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं. इतनी योजनाएं ढाई साल में करने वाली यह ऐतिहासिक सरकार है. यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है. जो हम कहते थे वो करके दिखाया है.
जनता ने हमें ढाई साल में इतना बड़ा आशीर्वाद दिया है कि पूरी तरह विपक्ष को विपक्ष नेता भी नहीं मिला है. इससे पता चलता है कि हमने इतने कम समय में जो इतना काम किया है ये उसका नतीजा है. मैंने अपनी भूमिका साफ कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे. वो जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है.
सरकार स्थापित हो जाएगी. हमारे सभी तीनों दलों में समन्वय है. हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, महाराष्ट्र की जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है. हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुत दिया है अभी हमें उनका विकास करना है. जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार की शाम तक कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं. महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी