महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 तक खत्म हो रहा है. अभी महाराष्ट्र विधानसभा में BJP के 103 विधायक हैं. शिवसेना के 37, NCP के 39 विधायक हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवार फाइनल करने में जुटी है. बुधवार को इस सिलसिले में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की की बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, BJP CEC ने 110 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. इस बीच NDTV अपनी एक्सक्लूसिल रिपोर्ट में आपको ऐसे 27 नामों के बारे में बता रहा है, जिनका टिकट कंफर्म है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र की किस सीट से BJP किसे बनाएगी उम्मीदवार:-
1. चिमूर सीट
-यहां से कीर्ति कुमार भांगड़िया को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कीर्ति लगातार दूसरी बार विधायक हैं. उन्हें मौजूदा डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. वो इलाके में अपने विकास के कामों के लिए जाने जाते हैं.
2. हिंगनघाट सीट
-इस सीट से BJP में समीर कुनावार का टिकट एकदम कंफर्म है. समीर भी लगातार दूसरी बार विधायक रहे हैं. वो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के काफी करीबी माने जाते हैं. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंवर को होगा मतदान, 23 को होगी मतगणना, जानिए हर अपडेट
3. वर्धा सीट
-महाराष्ट्र के वर्धा सीट से BJP पंकज भोयर को तीसरी बार मौका दे सकती है. भोयर OBC समुदाय से आते हैं. BJP से पहले वो कांग्रेस में थे.
4. आर्वी सीट
-आर्वी सीट पर BJP मौजूदा विधायक दादाराव केचे का टिकट काटकर सुमित वानखेड़े को मौका दे सकती है. वानखेड़े, देवेंद्र फडणवीस के OSD हैं.
5. कारंजा सीट
-महाराष्ट्र की कारंजा सीच से सई ताई डहाके को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. सई ताई डहाके NCP के बड़े नेता दिलीप वलसे पाटिल की बहन हैं. यह उनका पहला चुनाव होगा.
6. वाशिम सीट
-वाशिम सीट BJP की एक मजबूत सीट है. यहां से लखन मलिक उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. मलिक इस सीट से लगातार 3 बार से विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्हें VBA उम्मीदवार को हराया था.
7. अकोला ईस्ट सीट
-इस सीट से रणधीर सावरकर को BJP का टिकट मिलना तय है. वह लगातार 3 बार से विधायक रहे हैं. संघ परिवार के करीबी भी हैं. रणधीर सावरकर के मामा संजय धोत्रे केंद्र में मंत्री भी थे.
8. अकोट सीट
-इस सीट से प्रकाश भारसाखले को तीसरी बार मौका दिया जा रहा है. वह लगातार दो बार से विधायक हैं. भारसाखले पहले शिवसेना में थे. बाद में कांग्रेस में शामिल हुए. 2012 को उन्होंने BJP ज्वॉइन कर ली थी.
9. चिखली सीट
-इस सीट से श्वेता महाले को रिपीट किया जा सकता है. 2019 में वह पहली बार विधायक बनीं. उन्होंने इस सीट से दिग्गज कांग्रेसी नेता राहुल बोंद्रे को हराया था. इस सीट पर इस बार भी कांग्रेस और BJP में सीधी टक्कर है.
10. जलगांव जामोद सीट
-BJP जलगांव जामोद सीट से देवेंद्र फडणवीस के करीबी संजय कुटे को टिकट दे सकती है. कुटे 3 बार से विधायक हैं और OBC का बड़ा चेहरा भी हैं.
11. खामगांव सीट
-आकाश फुंडकर को इस सीट से तीसरी बार मौका दिया जाएगा. ये भी महाराष्ट्र में OBC का बड़ा चेहरा हैं. उनके पिता पांडुरंग फुंडकर मंत्री थे.
12. यवतमाल सीट
-महाराष्ट्र की यवतमाल सीट से मदन येरावार को मौका मिल सकता है. ये भी 3 बार के विधायक रहे हैं. इन्हें नितिन गडकरी का करीबी माना जाता है. फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
13. रालेगांव सीट
-BJP इस सीट से अशोक उइके को टिकट देगी. उइके BJP का प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं. इन्होंने 2014 में पहली बार विधायकी का चुनाव जीता था. महाराष्ट्र में मंत्री भी रह चुके हैं.
14. हिंगना सीट
-BJP इस सीट से समीर मेघे को इसबार मौका देगी. समीर मेघे गडकरी और फडणवीस के करीबी माने जाते हैं. 2014 में वो कांग्रेस छोड़कर BJP में आए थे. उनके पिता दत्ता मेघे महाराष्ट्र के बड़े नेता रह चुके हैं.
15. दक्षिण नागपुर सीट
-इस सीट से मोहन मते को BJP का टिकट मिलता कंफर्म है. ये 2 बार विधायक रह चुके हैं. मते ने 1999 और 2019 में चुनाव जीता था. पिछले चुनाव में इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी.
16. जामनेर सीट
-BJP जामनेर सीट से गिरीश महाजन को मौका देगी. ये महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हैं. उनकी छवि BJP के संकटमोचक की है. इन्हें पंचायत लेवल पर राजनीति की शुरुआत की थी.
Maharashtra Jharkhand चुनावों की घोषणा करते समय EC ने J&K-हरियाणा का क्यों किया जिक्र?
17. बल्लारपुर सीट
-इस सीट से सुधीर मुनगंटीवार को टिकट मिलेगा. ये लगातार 5 बार से विधायक हैं. हालांकि, चंद्रपुर से लोकसभा का चुनाव हार गए थे. अभी महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री हैं.
18. कोथरूड सीट
-इस सीट से चंद्रकांत पाटिल को टिकट मिलना तय है. ये महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं. चंद्रकांत पाटिल को अमित शाह का करीबी माना जाता है. कार्यकर्ताओं के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं.
19. शिंदखेड़ा सीट
-इस सीट से जयकुमार रावल को टिकट मिलेगा. ये भी लगातार 3 बार से विधायक हैं. रावल देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं और महाराष्ट्र में मंत्री भी रह चुके हैं.
20. कोलाबा सीट
-इस सीट से राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया जाना तय है. नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं. ये 2019 में पहली बार विधायक बने थे. इन्होंने शिवसेना से राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
21. चारकोप सीट
-इस सीट से BJP अतुल भातकल्कर को टिकट देगी. ये लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. भातकल्कर संघ के प्रचारक रह चुके हैं. इन्हें प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे का करीबी माना जाता है.
22. माघाथाने सीट
-इस सीट से मनीषा चौधरी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. मनीषा 2014 से विधायक हैं. वो मुंबई में BJP का महिला चेहरा हैं और कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय भी हैं.
23. बोरीवली
-महाराष्ट्र की बोरीवली सीट से सुनील राणे को मौका मिल सकता है. ये 2019 में पहली बार विधायक बने. बोरीवली सीट BJP के लिए सबसे सुरक्षित सीट है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंवर को होगा मतदान, 23 को होगी मतगणना, जानिए हर अपडेट
24. चारकोप सीट
-इस सीट से योगेश सागर को कैंडिडेट बनाया जा सकता है. ये लगातार तीन बार से विधायक हैं. सागर मुंबई में BJP का बड़ा चेहरा हैं और फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
25. मालाबार हिल सीट
-इस सीट से मंगलप्रताप लोढ़ा को मौका दिया जा सकता है. लोढ़ा लगातार 4 बार से विधायक हैं. BJP का बड़ा राजस्थानी चेहरा हैं. अभी महाराष्ट्र के स्किल डेवलपमेंट मंत्री हैं.
26. विले पार्ले
-इस सीट से BJP पराग अलवनी को टिकट देगी. पराग लगातार 2 बार से विधायक हैं. इन्हें संघ परिवार का करीबी माना जाता है. कार्यकर्ताओं को बीच लोकप्रिय हैं.
27. उल्हासनगर
-महाराष्ट्र की इस सीट से BJP उत्तमचंद अइल्यानी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इन्होंने 2009 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2014 का चुनाव हार गए थे. समाजसेवी के रूप में उनकी अच्छी पहचान है.
20 अक्टूबर को कांग्रेस CEC की मीटिंग
महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बुधवार को दिल्ली के हिमाचल भवन में बैठक के बाद इलेक्शन इंचार्ज रमेश चेन्निथला ने कहा कि हम 20 अक्टूबर को एक और बैठक करेंगे. इसी दिन उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट फाइनल की जाएगी.
मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा की स्थिति
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 तक खत्म हो रहा है. अभी महाराष्ट्र विधानसभा में BJP के 103 विधायक हैं. शिवसेना के 37, NCP के 39 विधायक हैं. इसके साथ ही छोटे दलों से 9 सदस्य और 13 निर्दलीय भी विधानसभा में हैं. BJP की अगुवाई वाले गठबंधन को महायुति कहा जाता है.
कांग्रेस, शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे का गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष में है. कांग्रेस के 37, शिवसेना UBT के 37, NCP (शरद चंद्र पवार) के 13 विधायक हैं. एक स्वंतत्र सदस्य भी गठबंधन का हिस्सा है. वहीं, भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष के एक विधायक हैं. महाराष्ट्र की विधानसभा में इसके साथ ही MIM के 2, समाजवादी पार्टी के 2 और CPI(M) के 1 विधायक हैं.
कैसा रहा था 2019 का महाराष्ट्र चुनाव?
2019 में महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग कराई गई थी. वोटिंग पर्सेंट 61.4% रहा था. गठबंधन में चुनाव लड़ रही BJP ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. गठबंधन से NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी. हालांकि, CM पद को लेकर विवाद हुआ और BJP-शिवसेना का 25 साल का गठबंधन टूट गया.
फिर शुरू हुआ सियासी ड्रामा
23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. हालांकि, सियासी उथल-पुथल के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले ही 26 नवंबर 2019 को दोनों ने इस्तीफा दे दिया. बाद में 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने NCP और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रही. इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी कहा गया. फिर शिवसेना में बगावत हुई. पार्टी के दो गुट हो गए. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना माना. एकनाथ शिंदे ने BJP के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली. देवेंद्र फडणवीस डिप्टी CM बने. इसके बाद उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई. जुलाई 2023 में NCP में टूट हुई. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी और शिंदे-BJP सरकार में शामिल हो गए. उन्हें दूसरा डिप्टी CM बनाया गया. बाद में चुनाव आयोग ने भी अजित पवार के गुट को असली NCP माना.
महाराष्ट्र चुनाव : 2024 के चुनाव में NDA या INDIA, क्या कहते हैं आंकड़े
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर