अमित शाह ने कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए. भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.
महाराष्ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने अमित शाह का सामान भी खोलकर चेक किया. इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमित शाह का हेलिकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. BJP निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.”
उन्होंने कहा, ”एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए. भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.”
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद विवाद हुआ था. चुनाव आयोग ने अपनी नीतियों को स्पष्ट भी किया था. जिसके बाद शिवसेना (UBT) ने BJP पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के सर्पोट में विपक्ष के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए थे.
इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और BJP देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर और बैग की जांच भी की गई थी.
झारखंड चुनाव को इन तीखे बयानों ने बनाया दिलचस्प, बता रहे चुनावी हवा किस ओर…
NDTV India – Latest
More Stories
पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस
Breaking LIVE : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद आज दिल्ली का पहला विधानसभा सत्र
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस