महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख आई सामने! CM और डिप्टी CM का फॉर्मूला भी तय​

 देखा जाए तो मुख्यमंत्री पद की रेस में वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडनवीस हैं. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम कौन होंगे?

महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद महायुति ने भारी बहुमत से सत्ता में वापसी की है. ऐसे में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, शपथ समारोह कल आयोजित होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि कल केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

देखा जाए तो मुख्यमंत्री पद की रेस में वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडनवीस हैं. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम कौन होंगे?

महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किये गए. महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है.

सूत्रों के अनुसार, MVA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि देवेंद्र फडनवीस ही सीएम बनें. वहीं एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी में से किसी नेता को डिप्टी सीएम का पद दे दे सकते हैं. अजित पवार नई सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ले सकते हैं.

विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) सिर्फ 46 सीट ही जीत सका. एमवीए में कांग्रेस, राकांपा(एसपी) और शिवसेना(उबाठा) शामिल हैं. बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों ने भाजपा का समर्थन किया. राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व इस पर फैसला करेगा.

आज बैठक हुई जो नवनिर्वाचित विधायक है ,और साथ में पार्टी के नेता के पद पर अजीत पावर को चुना है ,अजीत पावर सारे निर्णय लेंगे के अब चीज़े कैसे आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसको लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है तीनो पार्टी में ,चर्चा होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. 

विधायक नितेश राणा ने कहा है, हमारी सरकार आ गई है. अब हम संविधान के हिसाब से सरकार चलाएंगे. इस जीत में हिन्दुत्व की जीत हुई है. महाविकास अघाड़ी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. हम इस देश को मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनने देंगे.

वहीं गिरिश महाजन ने कहा है कि महायुती की जीत प्रचंड है. हमने नहीं सोचा था कि हमारी इतनी शानदार जीत होगी. उन्होंने कहा है कि हमारी इच्छा है कि सीएम बीजेपी का हो. हम महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में हैं. 

 NDTV India – Latest 

Related Post