महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शिवनेरी किले में हुआ था. यह किला पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर जुन्नार तहसील में है. इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित प्रसिद्ध शिवनेरी किले में रविवार को मधुमक्खियों के हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए. एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 50 का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया गया.
महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शिवनेरी किले में हुआ था. यह किला पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर जुन्नार तहसील में है. इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं.
जुन्नार वन रेंज के अधिकारी प्रदीप चव्हाण ने बताया, ‘‘घटना किले में स्थित शिवई मंदिर के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों के एक समूह ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंके, जिसके बाद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.”
चव्हाण के मुताबिक, करीब 60 आगंतुकों को मधुमक्खियों ने डंक मारा, जिनमें से 50 को अस्पताल में इलाज की जरूरत पड़ी.
उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, सभी घायल खतरे से बाहर थे और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई.
NDTV India – Latest
More Stories
ईडी ने जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक घोटाले में चार्जशीट दायर की, जानिए कैसे हुआ गबन
‘मेड इन बिहार’ इंजनों का जल्द शुरू होगा निर्यात, रेल मंत्री बोले- 10 साल में 5 लाख लोगों को नौकरी मिली
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ गुरुद्वारा पहुंचे PM मोदी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें