November 24, 2024
महिलाओं को 2100 रुपये, अग्निवीर की सरकारी नौकरी की गारंटी... : जानें हरियाणा में बीजेपी के संकल्प पत्र के 10 बड़े वादे

महिलाओं को 2100 रुपये, अग्निवीर की सरकारी नौकरी की गारंटी… : जानें हरियाणा में बीजेपी के संकल्प पत्र के 10 बड़े वादे​

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते समय कहा कि हम सत्ता में वापसी करने के बाद 25 फसलों पर एमएसपी भी घोषित करेंगे. हम हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी देंगे.

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते समय कहा कि हम सत्ता में वापसी करने के बाद 25 फसलों पर एमएसपी भी घोषित करेंगे. हम हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी देंगे.

महरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर हमने हरियाणा की सत्ता में एक बार फिर वापसी की तो 50 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे. साथ ही हम किसानों के लिए भी विशेष काम करने की योजना के तहत कुल 25 फसलों का एमएसपी घोषित करेंगे. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि सत्ता में वापसी के बाद ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा को स्कूटर दिया जाएगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार के समय में किसाने के लिए फसल का मुआवजा भी बढ़ा है. हमारे लिए इस संकल्प का बहुत मतलब है. हम ये सिर्फ जारी करने के लिए ही जारी नहीं कर रहे हैं, सत्ता में वापसी के बाद हम इसे धरातल पर लागू भी करेंगे. आइये जानते हैं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कौन से बड़े वादे किए हैं…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.