January 16, 2025
महिला स्काईडाइवर ने बैंकॉक में 13 हजार फीट ऊपर लहराया महाकुंभ का ध्वज, लोगों ने कहा हमें आप पर गर्व है

महिला स्काईडाइवर ने बैंकॉक में 13 हजार फीट ऊपर लहराया महाकुंभ का ध्वज, लोगों ने कहा- हमें आप पर गर्व है​

एक इंडियन स्काईडाइवर ने बैंकॉक में आसमान में महाकुंभ 2025 का फ्लैग लहराया. ऐसा कर इस इंडियन स्काईडाइवर ने इतिहास रच दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक इंडियन स्काईडाइवर ने बैंकॉक में आसमान में महाकुंभ 2025 का फ्लैग लहराया. ऐसा कर इस इंडियन स्काईडाइवर ने इतिहास रच दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Mahakumbh 2025: देश में महाकुंभ 2025 मेला लग चुका है. बीती 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला शुरु चुका है और यहां देश और दुनिया के पर्यटकों ने जाना शुरू कर दिया है. महाकुंभ 2025 का मेला आगामी 26 फरवरी तक चलेगा. वहीं, देश के चार शहरों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ 2025 मेला सजता है. इन चारों शहरों के प्रशासन ने महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया हुआ है. वहीं, महाकुंभ मेले की धूम देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर होती है. दूर-दूर से लोग यहां संगम नदी में डुबकी लगाने आते हैं. इधर, एक इंडियन स्काईडाइवर ने बैंकॉक में आसमान में महाकुंभ 2025 का फ्लैग लहराया. ऐसा कर इस इंडियन स्काईडाइवर ने इतिहास रच दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं.

13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का ध्वज (Mahakumbh Mela 2025)
उत्तर प्रदेश की रहने वालीं अनामिका ने बैंकॉक में 13 हजार फीट ऊपर आसमान में महाकुंभ 2025 का ध्वज लहराकर इतिहास रच दिया है. बता दें, अनामिका प्रयागराज की रहने वाली हैं. अनामिका ने बीती 8 जनवरी को एक एडवेंचर इवेंट में यह कारनामा किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनामिका को एक प्लेन से जंप लगाते दिख रही हैं और 13 हजार फीट ऊपर अनामिका ने दोनों हाथ में महाकुंभ का झंडा ले आसमान में फहराया है. अब अनामिका के साहसी कारनामे पर लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

अनामिका पर गर्व कर रहे लोग ( Indian skydiver unfurls Mahakumbh flag)
इस वीडियो को शेयर कर अनामिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ 2025 में सबको निमंत्रण दे रही हूं’. अनामिका ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर उन्हें सलाम ठोक रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. अनामिका के इस अद्भुत कारनामे वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इमोशनल मोमेंट्स’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘बहन आपने बहुत अच्छा काम किया है, हमें आप पर गर्व हैं’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘आशा करता हूं कि आप प्रयागराज की महिलाओं को मोटिवेट कर रही होंगी’. बता दें, अब लोग ऐसे ही अनामिका के इस कारनामे पर तालियां बजा रहे हैं.

गौरतलब है कि महाकुंभ मेला हजारों साल पहले प्राचीन हिंदू महाकाव्यों और साहित्य से जुड़ा भव्य धार्मिक आयोजन है. इसकी जड़ें समुद्र मंथन के पौराणिक काल से जुड़ी हैं, जिसके दौरान अमरता का अमृत चार जगहों पर गिरा था, जिसमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन शामिल हैं. बता दें, प्रयागराज में इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे, जो गंगा-जमुना-सरस्वती की संगम वाली नदी में डुबकी लगा अपने पाप धोएंगे.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.