क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने घर में साफ सफाई कर रही है. तभी लो पास में खेल रहे अपने बच्चे को उसका पहला कदम उठाते हुए देखती है.
Anand Mahindra New Year Message: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खास अंदाज़ में अपने फॉलोअर्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नए साल की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक प्रेरक संदेश के साथ की, जिसे उन्होंने एक मां और उसके बच्चे के दिल को छू लेने वाले वीडियो के साथ शेयर किया है.
क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने घर में साफ सफाई कर रही है. तभी लो पास में खेल रहे अपने बच्चे को उसका पहला कदम उठाते हुए देखती है, जो किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है.
देखें Video:
That’s one way of starting a New Year.
Baby steps. The first steps towards fulfilling our new resolutions…
— anand mahindra (@anandmahindra) January 1, 2025
एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो को महिंद्रा ने फिर से साझा किया और इसकी मदद से अपने शक्तिशाली नए साल के संदेश को समझाया. महिंद्रा ने कहा, “यह नया साल शुरू करने का एक तरीका है. बच्चे के कदम हमारे नए संकल्पों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम.”
इंटरनेट महिंद्रा के शब्दों से सहमत हुआ, जिसमें बच्चे के छोटे लेकिन महत्वपूर्ण मील के पत्थर और व्यक्तिगत लक्ष्यों की दिशा में लगातार प्रगति करने के महत्व के बीच एक समानता बताई गई. आनंद महिंद्रा की विचारशील सादृश्यता शुरुआत की शक्ति के बारे में है, चाहे वह सार्थक उपलब्धियों की दिशा में कदम के रूप में कितनी भी छोटी क्यों न हो.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : हत्या के मामले में 25 साल से सजा काट रहे कैदी को रिहा करने का आदेश
VIDEO: काम में डूबी चुम दरांग को करणवीर मेहरा ने दी ‘लवबाइट’, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- ये फैमिली शो नहीं
आंध्र प्रदेश : तिरुपति में टोकन बंटने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत