एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी.
एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह जमीन पर पोज दे रही हैं. उन्होंने लिखा: “बर्थडेगर्ल (हैशटैग). मैं एक और मील के पत्थर के मुहाने पर खड़ी हूं तब मैं उस अविश्वसनीय यात्रा के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं, जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है.”
आगे उन्होंने लिखा, “मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप की जीत, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट, 108 टॉप मैगजीन कवर, दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, हार्वे मिल्क फाउंडेशन का लीला वॉटसन पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र की राजदूत और अनगिनत अविस्मरणीय पलों के बाद… मैं यहां हूं.”
NDTV India – Latest
More Stories
रूह अफजा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, कहा – पेश होना होगा
फिल्में कर रही हो, लेकिन सबसे अच्छी दिखने वाली… आदित्य चोपड़ा ने तोड़ा था इस एक्ट्रेस का घमंड, आज है 1300 करोड़ का नेटवर्थ!
पैरों के तलवों में हो रही है बहुत जलन, तो यह चीज रात में रगड़ कर सो जाइए, मिलेगा तुरंत आराम