January 21, 2025
मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर अप, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट और 108 टॉप मैगजीन कवर पर रह चुकी है ये बच्ची, पहचाना

मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट और 108 टॉप मैगजीन कवर पर रह चुकी है ये बच्ची, पहचाना​

एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी.

एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी.

एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह जमीन पर पोज दे रही हैं. उन्होंने लिखा: “बर्थडेगर्ल (हैशटैग). मैं एक और मील के पत्थर के मुहाने पर खड़ी हूं तब मैं उस अविश्वसनीय यात्रा के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं, जिसने मुझे यहां तक ​​पहुंचाया है.”

आगे उन्होंने लिखा, “मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप की जीत, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट, 108 टॉप मैगजीन कवर, दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, हार्वे मिल्क फाउंडेशन का लीला वॉटसन पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र की राजदूत और अनगिनत अविस्मरणीय पलों के बाद… मैं यहां हूं.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.