मीरापुर में वोटिंग के दौरान आरएलडी प्रत्याशी ने फर्जी वोट UP Bypoll Fake Vote Allegation) डाले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस बुर्के में मौजूद वोटर्स की चैकिंग नहीं करेगी तो फर्जीवाड़ा तो होगा ही.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव (UP Bypoll Voting) के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया. बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.
बीजेपी की सहयोगी आएएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बाहर से लोगों को बुलाया गया है. बड़ी संख्या में बाहर से आए लोग मदरसे और मस्जिदों में असलहाओं के साथ रोके गए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरों को सह दे रही है. आरएलडी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग किए जाने का आरोप लगाया.मिथिलेश पाल ने कहा कि बुर्के में मौजूद वोटर्स को पुलिस अगर नहीं देखोगी तो फर्जीवाड़ा ही होगा.
ये भी पढ़ें-UP में वोटिंग के बीच कुंदरकी में ये क्या हो रहा, पुलिस से क्यों भिड़ गए सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान?
RLD प्रत्याशी का आरोप- हो रही फर्जी वोटिंग
मिथिलेश पाल से पहले कुंदरकी में भी सपा प्रत्याशी का बवाल देखने को मिला था. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस संग जमकर बहस की और उन्होंने प्रशासन पर गांव के भीतर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए. सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं.
‘बुर्के वाले वोटर्स की नहीं हो रही चैकिंग’
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. लेकिन आरएलडी उम्मीदवार का आरोप है कि यहां फर्जी वोटिंग हो रही है. बुर्कों में मौजूद वोटर्स की चैकिंग नहीं हो रही. बाहर से हथियारबंद लोगों को बुलाकर मदरसों में रुकवाया गया हैय
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर
महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप