Attack on Police: बीते दिनों बिहार में पुलिस जवानों पर हमले की कई खबरें लगातार सामने आई थी. इसमें अररिया और मुंगेर में एक-एक ASI की मौत भी हो गई थी. अब मुंगेर में पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई है.
Attack on Police in Munger: मुंगेर में एक बार फिर पुलिस पर भीड़ ने हमला किया है. इस हमले में चार पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए बरियारपुर PHC में भर्ती कराया गया है. पुलिस पर हमले की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 महिला और 5 पुरुष सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले की जानकारी मीडिया को दी जानकारी.
बरियापुर के सोतीपुर पड़िया में पुलिस पर हमला
बताया गया मुंगेर में शनिवार देर शाम बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुर पड़िया गांव में पुलिस को भीड़ का शिकार होना पड़ा. जिसमे दो महिला सिपाही और दो पुरुष सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज बरियारपुर PHC मे चल रहा है.
अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद लोगों ने हाईवे किया जाम
शनिवार देर शाम पुलिस ने एक वांछित अपराधी देव राज ऊर्फ देवू को गिरफ्तार किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के लिए सोतीपुर पड़िया के पास NH 333 को जाम कर दिया है. जब पुलिस वहां पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कोशिश कर रही थी, तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें दो महिला सिपाही केशरी कुमारी, कंचन कुमारी, दो पुरुष सिपाही बिनोद कुमार व नवोद कुमार बुरी तरह से घायल हो गए.
10 गिरफ्तार, 15 अन्य हमलावर की तलाश जारी
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच महिला सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस पर हमले के मामले में 15 अन्य लोगों की पहचान की जा चुकी है, इसके अलावा 40-50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें –अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या, हुए भीड़ के गुस्से का शिकार
NDTV India – Latest
More Stories
व्लॉगर ने टोस्टेड ब्रेड को किया अनटोस्ट, वायरल वीडियो देख हैरान हुआ इंटरनेट
मोनालिसा की खुशियों को लगी नजर, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोती दिखीं वायरल गर्ल
Chhaava box office collection: सिकंदर के शोर में छावा की कमाई पहुंची इतने करोड़, जानें विक्की कौशल की फिल्म की कुल कमाई