मुंबई के इन पुलिस थाना क्षेत्रों में बसता है बॉलीवुड, उत्साही फैंस से लेकर चोरों तक से पड़ता है पाला​

 मुंबई पुलिस के लिए फिल्मी सितारों की सुरक्षा की चुनौती इसलिए भी खास है, क्योंकि इन हस्तियों की सुरक्षा केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं, बल्कि शहर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ी हुई है.

“अगर सैफ अली खान जैसा फिल्मी सितारा अपने घर में सुरक्षित नहीं रह सकता तो मुंबई में फिर कौन सुरक्षित है?” खान पर गुरुवार तड़के उनके घर पर हुए हमले के बाद से लगातार विपक्षी पार्टियां यह सवाल देवेंद्र फडणवीस सरकार से पूछ रही है. चूंकि मुंबई बॉलीवुड का घर है, इसलिए मुंबई पुलिस की एक बड़ी जिम्मेदारी बॉलीवुड की हस्तियों की हिफाजत करना भी है.

मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में सात ऐसे पुलिस थाने हैं, जिनके कार्यक्षेत्र में लगभग पूरा बॉलीवुड बसता है. अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार तक की फिल्मी हस्तियां इन्हीं थानों की हद में रहती हैं. 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड की ओर से इन इलाकों में फिल्मी हस्तियों का खून भी खूब बहा. हालांकि अंडरवर्ल्ड का दौर अब खत्म हो चुका है, लेकिन इन हस्तियों की सुरक्षा आज भी मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

बॉलीवुड का गढ़: सात पुलिस थाने

बांद्रा, खार, सांताक्रुज, जूहू, वर्सोवा, डी.एन. नगर और ओशिवारा – ये सात पुलिस थाने वे क्षेत्र हैं, जहां बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां रहती हैं. इन इलाकों में कई स्टूडियो और फिल्म निर्माण कंपनियों के दफ्तर भी मौजूद हैं. दक्षिण मुंबई के कफ परेड और मालाबार हिल के बाद, इन पश्चिमी उपनगरों को रियल एस्टेट के लिहाज से सबसे महंगे इलाके माना जाता है.

इन क्षेत्रों का एक बड़ा विरोधाभास यह है कि यहां आलीशान इमारतों और बंगलों के बीच झुग्गी बस्तियां भी हैं. यहां करोड़ों की कमाई करने वाले सितारे भी रहते हैं और दूर-दराज के इलाकों से आए संघर्षरत कलाकार भी.

अमिताभ बच्चन का बंगला: सुरक्षा के लिए चुनौती

जुहू पुलिस थाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा है. अमिताभ बच्चन ने अपने बंगलों जलसा और प्रतीक्षा की सुरक्षा के लिए निजी एजेंसियां नियुक्त की हैं. बावजूद इसके, बीते 25 सालों में कई बार उनके घर में घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं.

अक्टूबर 2002 : पप्पू शर्मा नाम का 18 वर्षीय युवक चाकू लेकर पीछे की दीवार फांदकर बंगले में घुस गया. हालांकि निजी सुरक्षा गार्डों ने उसे समय रहते पकड़ लिया.जुलाई 2012 : दीपक केवट नामक 30 वर्षीय व्यक्ति बालकनी के रास्ते उनके बेडरूम तक पहुंच गया.2013 : एक घुसपैठिए ने जलसा से ₹8000 की चोरी कर ली.

फैंस का जुनून : पुलिस के लिए सिरदर्द

अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बंगले के बाहर भीड़ लगाए रहते हैं. कई बार प्रशंसक किसी न किसी बहाने बंगले के अंदर घुसने की कोशिश करते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ता है.

बांद्रा थाने की चुनौती : खान सितारे

बांद्रा पुलिस थाने के क्षेत्र में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और रेखा के घर आते हैं. शाहरुख खान के घर में घुसने की कोशिशें आम बात हैं. उनके घर के बाहर पुलिस कर्मचारी हमेशा तैनात रहते हैं.

सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट भी सुरक्षा का बड़ा मुद्दा है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों के चलते इसे एक छावनी जैसा बना दिया गया है.

फिल्मी सितारों के घरों में चोरी और घुसपैठ की घटनाएं चौंकाने वाली

तकनीक और सुरक्षा के बावजूद खतरे बरकरार सीसीटीवी और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के बावजूद, बड़े सितारों के घरों में चोरी और घुसपैठ की घटनाएं चौंकाने वाली हैं. सैफ अली खान के मामले में चोरों ने उनके घर में दाखिल होकर उन्हें घायल भी कर दिया था.

मुंबई पुलिस के लिए यह चुनौती इसलिए भी खास है, क्योंकि इन हस्तियों की सुरक्षा केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं, बल्कि शहर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ी हुई है.

 NDTV India – Latest 

Related Post