मुंबई की पार्कसाइट पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई के विक्रोली में टेम्पो पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान टेम्पो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस्लामपुरा नूरानी मस्जिद से जाने वाली सड़क पर एक दुकान के सामने टेम्पो पार्क करने को लेकर विवाद हो गया था. यह मौखिक बहस झगड़े में बदल गई. उस समय मोहम्मद तारिक जैनुर आब्दीन, फुरकान इस्तियाक अहमद खान और जीशान इस्तियाक अहमद खान ने 41 वर्षीय किताबउल्लादिन शेख की पिटाई शुरू कर दी.
जंजीर और लोहे से की पिटाई
पिटाई के दौरान आरोपियों ने लोहे की मेज, पाइप और हाथों में जंजीर लेकर किताबउल्ला को गंभीर रूप से घायल कर दिया .हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किताबउल्ला रफिकउल्ला शेख को इलाज के लिए पास के महात्मा फुले अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करते ही मृत घोषित कर दिया. मुंबई की पार्कसाइट पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
पशुपति का ऐलान- NDA से कोई नाता नहीं, सभी 243 सीटों पर तैयारी; क्या गुल खिलाएगा सूरजभान का साथ?
Jaat Box Office Collection Day 5: जाट का बॉक्स ऑफिस पर गदर बरकरार, पांच दिन में कमाए इतने करोड़
विदेशियों ने बदली बोधगया के इस गांव की तस्वीर, गंदगी और झोपड़ी की जगह बने टाइल्स लगे शानदार मकान