पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुंबई के पारसी जिमखाना में क्रिकेट खेला. इसके साथ ही क्लब की वर्षगांठ पर इसकी इतिहासिक विरासत की सराहना की.
Rishi Sunak India Visit: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को मुंबई का दौरा किया, जहां उनका सफर क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आया. पारसी जिमखाना में हुए एक खास इवेंट के दौरान उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेला, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस खास मौके पर सुनक को सफेद शर्ट, काले पैंट और स्पोर्ट्स शूज में देखा गया, जहां उन्होंने मैदान पर खूब बल्लेबाजी की.
“मुंबई आकर क्रिकेट न खेलूं, ये कैसे हो सकता है”
ऋषि सुनक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे बैट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और आसपास दर्शक उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुंबई की यात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट के बिना अधूरी है.” इस मौके पर सुनक ने क्रिकेट खेलते हुए खूब आनंद लिया और बताया कि “आज ज्यादा बार आउट नहीं हुआ.” इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड्स, बच्चे और ग्राउंड स्टाफ भी मौजूद थे, जो उन्हें खेलते हुए देख रहे थे.
यहां देखें पोस्ट
No trip to Mumbai would be complete without a game of tennis ball cricket. pic.twitter.com/UNe6d96AFE
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 2, 2025
पारसी जिमखाना का ऐतिहासिक महत्व
मुंबई के मशहूर पारसी जिमखाना की स्थापना 1885 में हुई थी. इसके पहले अध्यक्ष सर जमशेदजी जीजीभॉय और चेयरमैन जमशेदजी टाटा थे. यह स्थान मुंबई की क्रिकेट संस्कृति का केंद्र रहा है और आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रतिष्ठित स्थल है. इस जिमखाना से कई नामी क्रिकेटर निकले हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी पहुंचे थे सुनक
इससे पहले, शनिवार को ऋषि सुनक ने इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस इवेंट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे मंच पर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए. ऋषि सुनक का यह भारत दौरा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि खेल और साहित्य जगत के लिहाज से भी खास रहा. सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट खेलने की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी सादगी और क्रिकेट प्रेम की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Audi कार के लोगो में क्यों होते हैं 4 छल्ले
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे
महाकुंभ में नमो ऐप पवेलियन की धूम, लोग ले रहे पीएम मोदी के साथ वर्चुअल सेल्फी
महाकुंभ 2025 ग्राउंड रिपोर्ट: मौनी अमावस्या हादसे के बाद बदले गए हैं नियम, जानिए बसंत पंचमी पर क्या है खास इंतजाम