बुधवार को एयर इंडिया के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान को लैंडिंग से कुछ देर पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद विमान को इमरजेंसी में लंदन एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. गुरुवार को एयर इंडिया के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद प्लाइट को आइसोलेशन में ले जाकर चेक किया जा रहा है.
बता दें, इससे पहले बम की धमकी मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहने के बीच इसी तर्ज पर गुरुवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा की सात उड़ानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली थी. भारत की विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग एक दर्जन उड़ानों को भी मंगलवार और बुधवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
पेट से जुड़ी हर समस्या का इलाज है ये हरा पत्ता, इन लोगों के लिए औषधि से कम नहीं
हम साथ बैठकर मैगी खा रहे थे तभी… पहलगाम हमले पर शुभम द्विवेदी की पत्नी की आपबीती सुन आप भी रो देंगे
NEET UG 2025: 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को होंगे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें