April 13, 2025

मुंबई 26/11 अटैक में PAK आतंकी को मारने वाले अधिकारी ने बताया कैसे कसाब को पकड़ा? तहव्वुर पर की यह मांग​

तहव्वुर राणा की भारत लैडिंग के दिन एनडीटीवी ने 26/11 के आतंकी हमले को अपनी आंखों के सामने देखने वालों लोगों से बात की.

तहव्वुर राणा की भारत लैडिंग के दिन एनडीटीवी ने 26/11 के आतंकी हमले को अपनी आंखों के सामने देखने वालों लोगों से बात की.

26/11 Mumbai Terror Attacks: भारत के सबसे बड़े आतंकी हमले के रूप में मुंबई के 26/11 टेरर अटैक को माना जाता है. 2008 में हुई इस आतंकी हमले में 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए. इस हमले का एक आरोपी तहव्वुर राणा अब अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. तहव्वुर राणा को इस आतंकी हमले का मुख्य कड़ी बताया जा रहा है. राणा अब भारतीय जांच एजेंसी और न्याय व्यवस्था के सामने होगा. जिससे इस हमले से जुड़ी वो कहानियां भी सामने आएगी, जो अब तक पर्दे के पीछे थी. तहव्वुर राणा की भारत लैडिंग के दिन एनडीटीवी ने 26/11 के आतंकी हमले को अपनी आंखों के सामने देखने वालों लोगों से बात की.

आतंकी को शूट करने वाले महाराष्ट्र के अधिकारी ने बताई उस रात की कहानी

26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए एक आतंकी को शूट करने वाले महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी हेमंत बावधनकर ने उस रात का पूरा वाकया बताया. साथ ही उन्होंने यह तहव्वुर राणा के लिए फांसी की सजा की मांग भी की. बता दें कि हेमंत बावधनकर उस टीम में शामिल थे, जिसने अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था.

26/11 की रातआखिर कैसे पकड़ में आया था अजमल कसाब

हेमंत बावधनकर ने बताया कि उस रात आतंकियों के हमले की सूचना के बाद हमलोग अलर्ट थे. हमारे सीनियर इंस्पेक्टर ने नाकेबंदी के लिए कहा था. रात को सवा 12 हमारे पास मैसेज आया कि स्कोडा कार से दो लोग निकल रहे हैं. साढे 12 बजे वो स्कोडा गाड़ी हमारी नाकेबंदी से करीब 50 मीटर दूर रुकी. हमने पहले उन्हें सरेंडर करने को कहा. लेकिन वो गाड़ी लेकर बड़ी तेजी से हमारी ओर आए. कार तेजी से आकर डिवाइडर से टकराई. इसी बीच कार से उन लोगों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी.

उस स्कोडा गाडी की ड्राइविंग सीट पर अबू इस्माइल बैठा था. मैंने उसकी ओर दो-तीन शूट किए. गोली उसके सिर में लगी. अबू इस्लाइल के बगल में अजमल कसाब बैठा था. इस्लाइल के गोली लगने के बाद कसाब ने सरेंडर करने को हाथ उठाए. जैसे ही हमारी टीम में शामिल लोग उसके पास पहुंचे. कसाब ने अपने जैकेट में छिपाकर रखी एके 47 निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.

हमारे टीम में शामिल तुकाराम ओंबले ने कसाब को पकड़ लिया था. गोली लगने के बाद भी तुकाराम ओमले ने कसाब पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. मैं मानता हूं कि उस दिन तुकाराम जी ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो हम लोग भी शहीद हो जाते और कसाब को जिंदा पकड़ा भी नहीं जाता.

हेमंत बावधनकर ने आगे बताया कि कसाब को जिंदा पकड़ना हमारी बड़ी उपलब्धि थी. हम चाहते तो उसे शूट कर सकते थे. लेकिन हमारे सीनियर अधिकारियों ने निर्देश दिया था इसे जिंदा ही पकड़ना है. कसाब को जिंदा पकड़ने में तुकाराम जी की बड़ी भूमिका रही.

तहव्वुर राणा को भी कसाब की तरह दी जाए फांसी

अब तहव्वुर राणा के मामले में हेमंत बावधनकर ने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच के बाद राणा को भी फांसी की सजा दी जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच बहुत बारीकी से की गई है. एनआईए ने भी बहुत अच्छे तरीके से जांच की है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच प्रक्रिया के बाद तहव्वुर राणा को कैपिटल पसिनमेंट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें – तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के पल-पल के अपडेट्स

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.