April 13, 2025

मुर्शिदाबाद में हिंसा लगातार! उपद्रवियों ने पिता-पुत्र की हत्या की, प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी; 118 गिरफ्तार​

Protest Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. उपद्रवियों ने लूटपाट के दौरान पिता-पुत्र की हत्या कर दी.

Protest Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. उपद्रवियों ने लूटपाट के दौरान पिता-पुत्र की हत्या कर दी.

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. मुर्शिदाबाद जिले में जारी हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले की पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई है. शमसेरगंज प्रखंड के जाफराबाद में हुई हिंसा में इन दोनों की हत्या कर दी गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि इन दोनों की लाश इनके घर में मिले. इनके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले. परिजनों ने बताया कि हमारे घर में लूटपाट की गई और पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

जिले में जारी हिंसक प्रदर्शन में गोलीबारी भी हुई. शनिवार को हिंसा की ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई. पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है.

पुलिस अधिकारी ने बताया- गोलीबारी किसने की, चल रही जांच

कोलकाता में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है.”

हिंसा के बाद कुछ इलाकों में बीएसएफ तैनात

हालांकि, शमीम ने कहा कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. शुक्रवार की हिंसा के बाद, बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले के कुछ इलाकों में बीएसएफ को तैनात किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

हिंसा के मामले में अभी तक 118 लोग गिरफ्तार

शमीम ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में कथित संलिप्तता के सिलसिले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी रहने के कारण यह संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने का आग्रह किया.

सुती इलाके में हुई हिंसा में भी एक लड़का हुआ है घायल

उन्होंने कहा कि एडीजी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मुर्शिदाबाद में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है. इस बीच, एक अधिकारी ने पहले बताया था कि जिले के सुती इलाके में झड़पों के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक किशोर को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मी निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

मुर्शिदाबाद हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों से शांति की अपील कर चुकी है. अब उनके भतीजे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी लोगों से शांति की अपील की है. दूसरी ओर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू

मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिंसा के बीच मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. धारा 163 (कर्फ्यू) लागू कर दिया गया है. मालूम हो कि मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के दिन वक्फ कानून को लेकर हिंसा फिर से भड़क उठी थी. जिसमें कई इलाकों में जमकर तोड़-फोड़, आगजनी और पथराव किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस के 15 जवान भी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें –‘कानून केंद्र ने बनाया, हम इसे बंगाल में लागू नहीं करेंगे’, मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर प्रदर्शन के बीच बोलीं ममता

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.