April 4, 2025

मुसलमानों की चिंता, जिन्ना की आत्मा, ट्रंप टैरिफ, केदारनाथ का सोना… वक्फ बिल पर क्या बोले संजय राउत​

Waqf Bill Debate: गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ बिल पर जारी बहस में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये बिल देश के हित में नहीं है. आप फिर देश में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, दंगे भड़काना चाहते हैं.

Waqf Bill Debate: गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ बिल पर जारी बहस में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये बिल देश के हित में नहीं है. आप फिर देश में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, दंगे भड़काना चाहते हैं.

Sanjay Raut on Waqf Bill Debate: मुसलमानों की चिंता, जिन्ना की आत्मा, ट्रंप का टैरिफ, अयोध्या की जमीन, केदारनाथ का सोना, कश्मीर के विस्थापित पंडित… गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अपने भाषण में इन सभी मुद्दों को छुआ. संजय राउत ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं देख रहा हूं कि दोनों सदनों में गरीब मुस्लिमों की बहुत चिंता हो रही है. इससे हिंदु और मुस्लिम दोनों डरे हुए हैं. बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी मुस्लिमों की इतनी चिंता नहीं की थी. मुझे लगता है कि बैरिस्टर जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर रिजिजू जी के शरीर में घुस गया है.

संजय राउत ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आपका भाषण सुनकर लगा कि आप हिंदू-पाकिस्तान बनाने जा रहे हो.

ट्रंप टैरिफ से ध्यान भटकाने की कोशिश है यह बिलः राउत

संजय राउत ने कहा कि यह बिल ध्यान भटकाने की कोशिश है. कल ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. लेकिन इस मुद्दे को गौण कर दिया गया. और सारा मुद्दा हिंदू-मुसलमान पर हो गया. संजय राउत ने आगे कहा कि जब भी बेरोजगारी, मंहगाई का मुद्दा आता है तो धार्मिक मुद्दा उठता है और 2-3-5 दिन आप चर्चा कर लेते हो.

आपको मुस्लिमों की चिंता कब से होने लगीः संजय राउत

सत्ता पक्ष पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि आपको मुस्लिमों की चिंता कब से होनी लगी. आप लोग मुसलमानों को चोर बोलते हो, बोलते हो कि मुस्लिम आपकी जमीन छीन लेंगे, गले की चेन छीन लेंगे. गाय-बैल खोल लेंगे. मुसलमान देशद्रोही हैं, टेरेरिस्ट है. आप लोग मुसलमानों की संपत्ति के रखवाले बने हो.

संजय राउत की भाषण के दौरान नारेबाजी होने पर उन्होंने कहा मुझे में सिखाइए. मैं बहुत पढ़-लिखकर आया हूं यहां. मैंने हिन्दुत्व भी खूब पढ़ा है.

केदानाथ का सोना, अयोध्या में जमीन घोटाला का मुद्दा भी उठा

संजय राउत ने आगे कहा कि 2025 के पहले की मस्जिद-मदरसों को हाथ नहीं लगाने की बात कही जा रही है. लेकिन आप (केंद्र सरकार) जमीन खरीदने-बेचने की बात पर आ गए हैं. ये आप करके ही रखेंगे. अयोध्या में 13 हजार एकड़ जमीन का घोटाला हुआ. केदारनाथ में 300 किलो सोना गायब हो गया. आप अपनी जमीनों की रक्षा नहीं कर पा रहे, मुस्लिमों की जमीन की रक्षा की बात करते हो.

40 हजार कश्मीरी पंडितों को जमीन वापस नहीं मिलीः संजय राउत

संजय राउत ने आगे कहा कि डिफेंस की जमीनों की रक्षा आप नहीं कर पा रहे हो. आपको अगर जमीन की चिंता है तो कश्मीर के हमारे पंडित भाई हैं, 40 हजार कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन वापस नहीं मिली. सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है, सरकार को उस जमीन की चिंता करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें –मलाई खोर जमीन माफियाओं पर नकेल के लिए वक्फ बिल जरूरी, राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.